संभल हिंसा: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्की की बढ़ेगी मुश्किलें, होगी पूछताछ, जल्द जारी किया जाएगा नोटिस
Sambhal News: रविवार को जफर अली की पहली गिरफ्तारी की गई थी. हिंसा से जुड़े केस में हाईकोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार, संभल के सपा सांसद को नोटिस दिया जाएगा.

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान के अवैध नक्शा मामले में जिलाधिकारी न्यायालय में अपील की गई है. जिसमें पांच अप्रैल की तारीख तय की गई है. वहीं समाजवादी पार्टी सांसद की मुश्किलें संभल हिंसा के मामले में बढ़ सकती है. उन्हें जल्द नोटिस जारी किया जाएगा और सांसद को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
दरअसल, बीते साल नवंबर महीने के दौरान संभल में हुई हिंसा के मामले में अब सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी है. 24 नवंबर के दिन हिंसा को लेकर उनके खिलाफ धारा 335/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था. उसी केस की विवेचक द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है, जिसमें उन्होंने नोटिस जारी किया जाएगा.
इसी मामले में रविवार को जफर अली की पहली गिरफ्तारी की गई थी. हिंसा से जुड़े केस में हाईकोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार, संभल के सपा सांसद को नोटिस दिया जाएगा. सपा सांसद को विवेचना में शामिल होने के लिए 41A का नोटिस दिया जायेगा. हिंसा से जुड़े केस में सांसद नामजद अभियुक्त है और उनके बयान होने जरूरी हैं.
सौरभ हत्याकांड: मुस्कान के प्रेगनेंसी टेस्ट पर बड़ा खुलासा, जेल अधीक्षक ने बताई सच्चाई
क्यों हुई है जफर अली की गिरफ्तारी
सपा सांसद ने किससे और क्या-क्या बात हुईं, क्या-क्या स्टेटमेंट दिए गए थे और इसका न्यायालय में भी उनके द्वारा हाफनामा दिया गया था. इस मामले पर संभल एसपी ने कहा है कि सपा सांसद से भी सारी पूछताछ होना जरूरी है. हालांकि गिरफ्तारी के सवाल पर एसपी ने कहा कि विवेचक का विवेक है, मेरे द्वारा कोई कमेंट करना उचित नहीं है.
बता दें कि संभल के शाही जामा मस्जिद के सदर, जफर अली को विवादित स्थल पर पत्थरबाजी और फायरिंग के मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने जानकारी दी कि जफर अली की गिरफ्तारी 24 नवंबर 2024 को हुई घटना से जुड़ी हुई है. इस दिन संभल में विवादित स्थल पर सर्वे कार्य चल रहा था, इस दौरान स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी और फायरिंग की थी.
(इनपुट- राजू यादव)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
