Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर जमकर सियासत हो रही है. इस बीच पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर 28 नवंबर गुरुवार को संभल जाएंगे. उन्होंने कहा कि वो सँभल जाकर तमाम तथ्यों की जानकारी लेंगे. उन्होंने इस मामले में सामने आ रहे तथ्यों को वास्तविकता से अलग बताया.
अमिताभ ठाकुर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा उनकी पार्टी के स्थानीय लोगों द्वारा दी जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा शासकीय अभिलेखों में लिखे गए तथ्य वास्तविक हकीकत से काफी अलग हैं और प्रथमदृष्टया इस मामले में प्रशासन द्वारा विद्वेष भावना से अनुप्राणित होकर तमाम कार्यवाहियों की गई, इस तरह की बातें सामने आई है.
28 नवंबर को संभल जाएंगे अमिताभ ठाकुर
पूर्व आईपीएस ने कहा कि इन स्थितियों को देखते हुए वो अपने साथियों के साथ 28 नवंबर को संभल जाएंगे और मौके पर जाकर तमाम तथ्यों की जानकारी लेंगे. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई को लेकर फैसला लिया जाएगा. बता दें कि अमिताभ ठाकुर इस तरह के मुद्दों को लेकर अक्सर सक्रिय रहते हैं. इससे पहले भी वो माफिया अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर और उत्तराखंड में हुई चोरी के मामले को भी उठा चुके है.
दरअसल संभल स्थित जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हिंसा भड़क उठी थी. जब सर्वे के दौरान बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के पास इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस प्रशासन की टीम पर पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद भीड़ हिंसक हो गई और उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उन्हें आग के हवाले कर दिया. उपद्रवियों से निबटने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग भी करना पड़ा. इस मामले में अब तक 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि वीडियो के जरिए सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है. आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी.