Sambhal News Today: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवम्बर 2024 को हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार चार महिलाओं में से एक महिला फरहाना को आज संभल के चंदौसी की सीजेएम कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. हिंसा के दौरान पथराव करने के आरोप में फरहाना को 26 नवम्बर को संभल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन अब पुलिस की जाँच में फरहाना निर्दोष पाई गई और कोर्ट ने उसे रिहा करने के आदेश दे दिए हैं.
संभल पुलिस ने अब तक हिंसा के जिन 79 आरोपियों को गिरफ्तार किया था उसमे चार महिलाएं भी हैं जिनमें फरहाना भी एक थीं लेकिन अब फरहाना जेल से बाहर आ जाएंगी. फरहाना नाम की महिला को संभल के थाना नखासा पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा दिया था.
फरहाना पत्नी सुभान निवासी मौहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा, थाना नखासा संभल के वकील गनी अनवर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर फरहाना नाम की महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था, उसकी पैरवी हम कर रहे थे. वह निर्दोष थी, हमने उच्चाधिकारियों से संपर्क किया, हमने सारी एप्लीकेशन अधिकारियों को दी, हमने अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की थी. जिस पर अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए कहा था कि अगर यह महिला निर्दोष हुई तो जांच में से इसका नाम निकाल देंगे, वह जांच पूरी हो गई और जांच के बाद वह निर्दोष पाई गई.
एक लाख के मुचलके पर किया रिहा
कोर्ट ने उसको साक्ष्यों के अभाव में एक लाख रुपए के मुचलके पर छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि इस महिला को प्रशासनिक स्तर जाँच में निर्दोष पाया गया और कोर्ट ने पर्याप्त साक्ष्य नहीं होने के अभाव में फरहाना को एक लाख के मुचलके पर रिहा किया गया है. फरहाना संभल हिंसा मामले में जेल से रिहा होने वाली पहली महिला है.
संभल हिंसा से जुड़े 79 आरोपी मुरादाबाद की जेल में हैं बंद
संभल हिंसा के मामले में कुल 79 आरोपी मुरादाबाद की जेल में बंद हैं. इनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं, फरहाना के जेल से रिहा हो जाने के बाद 3 महिलाएं रह जाएंगी. फरहाना को 26 नवम्बर को गिरफ्तार किया था. फरहाना पर इलजाम था कि उसने हिंसा के दौरान अपने घर की छत से पुलिस बल पर पत्थर फेंका था. फरहाना के साथ रुकैया , नजराना, सुभान उर्फ़ मुन्ना, फैज़, छोटू, शाहनवाज उर्फ टिल्लन को गिरफ्तार किता था. लेकिन जांच में फरहाना के खिलाफ पत्थरबाजी के कोई सबूत नहीं मिले, इसलिए उसे रिहा करने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा के मास्टर माइंड का गुर्गा गिरफ्तार, आरोपी ने पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे