Sambhal Violence: संभल हिंसा में उपद्रवियों से की जाएगी नुकसान की भरपाई, प्रशासन की टीम कर रही आंकलन
Sambhal Violence Update: डीएम राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि इस बवाल के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को जो नुक़सान हुआ है उसका आंकलन किया जा रहा है. इसकी भरपाई उपद्रवियों से ही की जाएगी.
Sambhal Violence News: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा पर सियासत तेज हो गई है वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि हिंसा करने वालों उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा. डीएम राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि इस बवाल के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को जो नुक़सान हुआ है उसका आंकलन किया जा रहा है. इसकी भरपाई उपद्रवियों से ही की जाएगी.
सोमवार को डीएम राजेंद्र पैंसिया और एसपी के के विश्नोई ने इस संबंध में पत्रकारों से बात की और बताया कि हिंसा के दौरान ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी फुटेज में सैकड़ों उपद्रवी दिखाई दे रहे हैं. इन सभी की बारीकी से पहचान किया जा रही है. सभी आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा. बवाल के दौरान जामा मस्जिद की छत से भी एक वीडियो बनाया गया जो पुलिस के पास है. उसमें उपद्रवी दिखाई दे रहे हैं. पुलिस तेजी से धरपकड़ अभियान चला रही है. सभी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
उपद्रवियों से होगी नुकसान की भरपाई
संभल हिंसा के दौरान कई गाड़ियों को फूंक दिया गया. इस दौरान सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान हुआ है, प्रशासन के द्वारा इसका आंकलन किया जा रहा है. हिंसा में हुए नुक़सान की भरपाई भी उपद्रवियों से ही की जाएगी.
बता दें कि रविवार को कोर्ट के आदेश के बाद सभंल की जामा मस्जिद के सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की टीम पहुंची थी. इसके बाद अचानक मस्जिद के पास भीड़ इकट्ठा हो गई और पथराव शुरू हो गया. इस दौरान भीड़ हिंसा हो गई और कई जगह आगजनी की और पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाल कर दिया और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की.
हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला. जिसके बाद भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए और हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. इस झड़प में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव है. पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है वहीं संभल में किसी बाहरी के आने पर रोक है.