Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद सर्वे को लकेर हुई हिंसा के आज चौथे दिन भी इलाके में शांति व्यवस्था कायम है. इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. इस बीच स्कूल-कॉलेज और बाजार खोल दिए गए हैं. हालांकि इंटरनेट की सेवाएं अब भी बंद है. एसपी केके विश्नोई ने कहा कि जल्द ही इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी जाएगी. हिंसा में शामिल 100 से ज्यादा आरोपियों की पहचान हो चुकी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. 


एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि संभल में रविवार को हुई हिंसा के बाद पुलिस के द्वारा इंटरनेट बंद किया गया था, वो अब भी जारी है. लेकिन इसके अलावा बाकी की गतिविधियां शुरू हो गई है. मंगलवार को स्कूल और बाज़ार भी खौले गए थे. जल्द ही इंटरनेट की गतिविधियां भी शुरू होंगी. पुलिस ने इस मामले में शामिल सौ से ज्यादा आरोपियों की पहचान कर ली है. उन सबके सीसीटीवी को जब्त कर लिया गया है. जल्द ही उनकी धरपकड़ की जाएगी. जिसने भी पत्थर उठाया है उसे गिरफ्तार कर जेल जरूर भेजा जाएगा. 


एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि अब तक इस मामले में सात एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 27 लोगों को जेल भेजा गया है. जिनमें 25 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. एसपी ने कहा कि संभल के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क को 23 नवंबर को बीएनएस की धारा-168 के तहत नोटिस जारी किया गया है. 



सबूतों के आधार पर पहचान कर होगी कार्रवाई
मुरादाबाद के डिविजनल कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा, अब तक 7 FIR दर्ज की गई हैं, 22 लोगों को नामजद किया गया है और 27 को गिरफ्तार किया गया है. 74 लोगों की पहचान की गई है और अन्य की पहचान की प्रक्रिया जारी है. हमारी प्राथमिकता स्थिति को सामान्य करना है. लोग सहयोग कर रहे हैं. न केवल जांच के लिए, बल्कि स्थिति को सामान्य करने के लिए भी. इस घटना में सारे सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं, जिसके आधार पर  आगे की कार्रवाई करेंगे. उम्मीद है कि कल तक सारी चीजे सामान्य हो जाएंगी. 


संभल के डीएम राजेंद्र पैंसिया ने समस्त पेट्रोल पंपों को पेट्रोल और डीजल की खुले में बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं. डीएम ने संभल में खुले पात्र, कैन और बोतल में डीजल-पेट्रोल की बिक्री पर रोक लगाई है. आशंका है कि घटना के बाद खुले पेट्रोल डीजल की बिक्री बढ़ सकती है जिससे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डीएम ने ये आदेश दिए हैं.