Sambhal Violence: सपा प्रतिनिधिमंडल ने मानी यूपी DGP की बात, इस वजह से आज नहीं जाएंगे संभल
सपा नेता ने कहा कि संभल जाने के मामले पर स्थानीय प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक पर उन्होंने डीजीपी से फोन पर बात की है. डीजीपी ने उन्हें स्थिति सामान्य होने पर 3 दिन बाद जाने को कहा है.
Sambhal Viral Video: संभल हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज जाने वाला था. ये 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संभल जाकर वहां लोगों से मिलकर रिपोर्ट तैयार कर अखिलेश यादव को सौंपने वाले था. लेकिन, स्थानीय प्रशासन की रोक के बाद ये फैसला लिया गया है. इस संबंध में प्रतिनिधि मंडल के लीडर माता प्रसाद पांडे ने डीजीपी से बात की. डीजीपी ने कहा, स्थिति सामान्य होने पर 3 दिन बाद वो जा सकते हैं.
सपा का प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में आज संभल जाने वाला था. जिस पर उन्होंने कहा कि हम संभल जाने वाले थे पर प्रशासन रोक रहा है. उन्होंने कहा प्रशासन हमेशा ही रोकता है और अपनी कमियों को छुपाने का काम करता है. उन्होंने कहा हम अगर वहां जाएंगे तो उनके षड्यंत्र का पर्दाफाश हो जाएगा, इसलिए हमें रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वहां जाकर वास्तविक रिपोर्ट मिल पाए.
प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
सांसद जियाउररहमान बर्क और विधायक के बेटे सोहेल इकबाल पर लगे आरोपों पर माता प्रसाद पांडे ने कहा कि यहां समाजवादी पार्टी के नेताओं की कोई साजिश नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया सरकार को जिस तरह से समस्या का निदान करना चाहिए, वो नहीं करती है, ये अधिनायकवादी लोग है. उन्होंने कहा कोई भी सांसद विधायक ऐसा भाषण नहीं देगा, जिससे स्थिति बिगड़े.
माता प्रसाद पांडे ने कहा कि संभल जाने के मामले पर स्थानीय प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक पर उन्होंने डीजीपी से फोन पर बात की है. डीजीपी ने उन्हें स्थिति सामान्य होने पर 3 दिन बाद जाने को कहा है. साथ ही डीजीपी ने इस मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. जब उनसे सांसद जियाउर्रहमान पर दर्ज एफआईआर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बोलने से ही मना कर दिया.
संभल हिंसा में चार लोगों की मौत मामले में 315 बोर से गोली चलने की बात सामने आई है जिस पर सपा नेता ने कहा कि पुलिस दो तरीके के असलहे रखती है. इनमें एक लाइसेंसी और एक अलग है.
'आज ये हाल है आगे क्या होगा?', संभल हिंसा पर भड़के कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर