UP News: उत्तर प्रदेश के संभल का रहने वाला एक शख्स पाकिस्तान में पकड़ा गया है और इस समय लाहौर की सेंट्रल जेल में बंद है. केंद्र सरकार के मंत्रालय से संभल पुलिस को इसकी जानकारी एक पत्र के माध्यम से मिली है, जिसमें इस व्यक्ति की जानकारी मांगी गई है.


संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हमें केंद्र सरकार की तरफ से एक पत्र मिला है, जिसमें मोहमम्द उस्मान नाम के व्यक्ति के बारे में पूछा गया है. यह व्यक्ति संभल के दीपा सराय का रहने वाला है, परिवार वालों से जानकारी की गई तो पता चला की वह 2012 से यहां से फरार है और इससे पहले भी वह 2000 के आसपास वह फरार हुआ था.


परिवार ने पुलिस को बताया कि बीच में यहां एक बार आया था और अब पाकिस्तान के लाहौर की सेंट्रल जेल में बंद है. दीपा सराय का ही रहने वाला सनाउल हक 23 सितंबर 2019 में अमेरिका के ड्रोन हमले में अफगानिस्तान में मारे जाने की भी सूचना प्राप्त हुई थी. मोहम्मद उस्मान का सत्यापन किया गया है, उसका परिवार यहां रहता है और वह 2012 से फरार है. इसकी सूचना भेज दी गई है. बाकी उसकी निजी जानकारी हम साझा नहीं कर सकते हैं.


मिली जानकारी के मुताबिक मोहमम्द उस्मान पाकिस्तान में 16 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया है और उसकी उम्र लगभग 46 साल है. मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान में किस तरह पहुंचा? इसकी भी जानकारी नहीं है. जेल में बंद होने के बाद गिरफ्तारी की बात पता चली,


बता दें कि दीपा सराय निवासी मौलाना आसिम उमर उर्फ़ सनाउल हक़ उर्फ शन्नू वर्ष 2019 में अमेरिका और अफगानिस्तान के संयुक्त हमले में मारा गया था. वह अलकायदा से जुड़ा था और 1992 के बाद से लापता हुआ था. पुलिस को शक है कि यह उसी ग्रुप के साथ तो जुड़ा नहीं था. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. दीपा सराय से 1992 के बाद 10 से 12 युवा लापता हुए थे. उसमें ज्यादातर के पाकिस्तान में होने की पुष्टि देश की कई बड़ी खुफिया एजेंसियां कर चुकी हैं.


'एकता को डिस्टर्ब करने का जरिया', उत्तराखंड UCC को जमीयत उलेमा ए हिंद ने दी चुनौती