संभल : संभल में बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला है. यहां बीजेपी से अनामिका यादव तो सपा से प्रीति यादव चुनावी मैदान में ताल ठोक रही हैं. बात करें बीजेपी की अनामिका यादव की तो वह वार्ड नंबर 28 से जिला पंचायत सदस्य बनीं हैं. बिलारी से ब्लॉक प्रमुख रहे नीलेश यादव की पत्नी हैं. 


इस दिलचस्प मुकाबले में पार्टी ने कमल का फूल खिलाने की जिम्मेदारी प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख को दी है. तो उधर सपा की प्रीति यादव बीजेपी को सियासी टक्कर दे रहीं हैं. वह वार्ड 15 से चुनाव जीतकर जिला पंचायत सदस्य बनीं. वह तीन साल तक जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. सपा के पूर्व विधायक राम खिलाड़ी सिंह यादव की पुत्रवधु हैं. इनकी सास पानवती यादव ने भी नामांकन किया था, बाद में सास पानवती ने नामांकन वापस लिया था.


संभल का समीकरण


कुल सदस्य- 35
जीत के लिए- 18
बीजेपी-11 
सपा- 11
बसपा-5
निर्दलीय- 8


बता दें कि संभल में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है लेकिन पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी का सफर बिना निर्दलियों के पूरा नहीं होने वाला है.