हरिद्वार, एबीपी गंगा। हरिद्वार में जंगली जानवरों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रानीपुर कोतवाली स्थित भेल क्षेत्र का है जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक सांभर हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल होने के बाद सांभर हिरण की मौत हो गई।


हिरण की मौत के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। देखते-देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने सांभर के वाहन की चपेट में आने की सूचना वन प्रभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन प्रभाग की टीम ने मृत सांभर हिरण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


भेल क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा हुआ क्षेत्र है और आए आए दिन जंगली जानवर इस क्षेत्र में विचरण करने जंगल से बाहर रिहायशी इलाकों की तरफ अपना रुख करते हैं। बुधवार को भी एक सांभर राजाजी टाइगर रिजर्व से निकलकर भेल के इस क्षेत्र में आ गया था जिसके बाद यह सांभर अचानक एक वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।


हरिद्वार वन प्रभाग के डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक सांभर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसकी बाद में मौत हो गई। यह क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है और लगातार जंगली जानवर राजाजी टाइगर रिजर्व से निकलकर इन इलाकों का रुख करते हैं। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा सांभर हिरण के शव को कब्जे में ले लिया गया है।


आकाश वर्मा ने बताया कि भेल क्षेत्र में कूड़ा और अन्य खाद्य सामग्री का सही से निस्तारण नहीं होता है जिस कारण जंगली जानवर इस ओर आकर्षित होते हैं और लगातार रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं और इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। डीएफओ आकाश वर्मा का यह भी कहना है कि वाहन चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही जानकारी प्राप्त करने के बाद वाहन चालक पर कार्रवाई की जाएगी।