UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव में जिन्ना के बाद पाकिस्तान की एंट्री होने से सियासत गर्म गयी है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अखिलेश यादव के पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर कहा, 'जो जिन्ना से करे प्यार, वो पाकिस्तान से कैसे करे इनकार.' उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जिन्ना का नाम लेकर उतरे थे और अब एक कदम और बढ़ते हुए वो आज पाकिस्तान पर पहुंच गए हैं.
संबित पात्रा ने कहा कि अखिलेश यादव ने एक साक्षात्कार में कहा कि वह पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानते. बीजेपी वोट की राजनीति के लिए पाकिस्तान को हमारा दुश्मन बताते हैं. अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि क्या जो कश्मीर के भाई बहन पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकियों से मारे जाते हैं, क्या वो भारतीय नहीं हैं? आज स्थापना दिवस पर सीएम योगी ने विकास का संदेश दिया वहीं अखिलेश यादव ने पाकिस्तान को दुश्मन नहीं बताया.
संबित पात्रा ने कही ये बात
संबित पात्रा ने कहा कि सपा चाहती है कि मीडिया वाले ओपिनियन पोल ना दिखाएं. 10 मार्च को ये ईवीएम पर भी बरसेंगे कि ईवीएम खराब था इसलिए हार गए. यह चुनाव बीजेपी और सपा के एक्सप्रेसवे के बीच में है. बीजेपी के एक्सप्रेसवे हैं गंगा एक्सप्रेसवे, पूर्वाचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और सपा के हैं गुंडई एक्सप्रेसवे, रंगदारी एक्सप्रेसवे और माफिया एक्सप्रेसवे. इन सभी में चुनना आपको है. हालांकि, जब संबित पात्रा से धनंजय सिंह के क्रिकेट खेलते वीडियो को लेकर सवाल हुआ तो वो जवाब देने से बचते नज़र आये.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने साधा निशाना
वहीं, अखिलेश यादव के बयान पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस की मीडिया टीम के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान और वहां की सरकार की जो गतिविधियां उससे स्पष्ट है कि कोई दुश्मनी छोड़ी नहीं जो भारतवर्ष से ना कि हो उन्होंने. अखिलेश यादव के ओपिनियन पर कुछ नहीं कहना. जिन्ना का जीन चुनाव में ही क्यों निकला. पकिस्तान, हिंदुस्तान चुनाव के टाइम पे ही हो रहा. जब पार्लियामेंट चुनाव आया तो बीजेपी ने फर्जी सर्जिकल स्ट्राइक दिख दी. अब जिन्ना का जिन्न निकल आया, हिंदुस्तान-पाकिस्तान हो रहा. ये केवल यूपी और 4 प्रान्तों में आगामी चुनाव का नतीजा है. ऐसी राजनीति से बाज आना चाहिए. पाकिस्तान की औकात बताने का काम किसी ने किया तो कांग्रेस ने. 1971 में हमने उन्हें औकात दिखाई. कांग्रेस ने जो काम कर दिखाया, कोई नहीं कर पायेगा.
ये भी पढे़ें-
UP Election 2022 : मायावती ने योगी आदित्यनाथ के मठ को लेकर कहीं यह बड़ी बात, जानिए क्या है पूरा मामला