वाराणसी की ये यूनिवर्सिटी श्रीमद्भगवत गीता और रामायण में कराएगी डिप्लोमा, शुरु होंगे 12 नए कोर्स
Sampurnanand Sanskrit University New Courses: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में जल्द ही गीता और रामायण में डिप्लोमा कराया जाएगा. इसके साथ ही यहां 12 नए कोर्स भी शुरू होंगे.
Sampurnanand Sanskrit University Varanasi To Begin Diploma Course In Ramayan & Geeta: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी (Sampurnanand Sanskrit University, Varanasi) एक अनूठी पहल कर रहा है. यहां अब श्रीभगवद्गीता और रामायण (SSVV Diploma In Ramayan & Geeta) में डिप्लोमा कराया जाएगा. यूनिवर्सिटी (SSVV New Diploma Courses) द्वारा इस संबंध में तैयारियां चल रही हैं. जल्द ही ये नए कोर्स इंट्रोड्यूज कर दिए जाएंगे. इतना ही नहीं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University) में 12 नए कोर्स भी शुरू किए जाएंगे. इनके संबंध में भी तैयारियां चल रही हैं.
अगले सत्र से शुरू होंगे नए कोर्स –
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में एक साल और छ महीने के कोर्स में आयुर्वेद के साथ नाट्य शास्त्र भी पढ़ाया जाएगा. इसी तरह अगले एकेडमिक सेशन से 12 सब्जेक्ट्स में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए जाएंगे. इन कोर्सेस की खास बात ये है कि ये सभी ऑनलाइन होंगे.
इस महीने से होगी शुरुआत –
इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी द्वारा स्थापित ऑनलाइन प्रशिक्षण केंद्र की तरफ से ज्योतिष, कर्मकांड सहित अन्य विषयों में कोर्स सितंबर महीने से शुरू किए जाएंगे.
इस विषय में जारी मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी, कुलसचिव केशलाल और प्रतिष्ठान के निदेशक प्रों. चांद किरण सलूजा और कार्यपालक लक्क्ष्मी नरसिम्हा ने हस्ताक्षर किए.
नए सत्र से पढ़ाए जाएंगे ये विषय –
नए एकेडमिक सत्र से जिन कोर्सेस की शुरुआत होगी उनके नाम हैं, गीता, योग, वेदांत, आयुर्वेद साहित्य, नाट्य शास्त्र, रामायण, संगीत, भारतीय गणित, भारतीय ज्योतिष, वास्तु शास्त्र और अर्थशास्त्र. यूनिवर्सिटी द्वारा इस बाबत जोरों पर तैयारियां चल रही हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI