SSVV विश्विद्यालय के गेस्ट प्रोफेसर अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने पर हुए सेवामुक्त, छात्रों का आया बड़ा बयान
SSVV News Today: संपूर्णानंद संस्कृत विश्विद्यालय के एक गेस्ट प्रोफेसर के खिलाफ की गई कार्रवाई सुर्खियों में है. यहां पढ़ने वाले छात्रों ने विश्विद्यालय प्रशासन के फैसले को सही कदम बताया है.
![SSVV विश्विद्यालय के गेस्ट प्रोफेसर अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने पर हुए सेवामुक्त, छात्रों का आया बड़ा बयान Sampurnanand Sanskrit Vishwavidyalaya Guest Professor Relieved Job after using Abusive Language ANN SSVV विश्विद्यालय के गेस्ट प्रोफेसर अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने पर हुए सेवामुक्त, छात्रों का आया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/03/fd9e3d48e1e487732dc03de48a902c5d1727934938881651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varanasi News Today: काशी की संपूर्णानंद संस्कृत विश्विद्यालय देशभर में संस्कृत अध्ययन केंद्र के लिए सबसे प्राचीन शिक्षण संस्थानों में से एक मानी जाती है. विश्विद्यालय से जुड़ा एक मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में है. यहां बातचीत के दौरन अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले एक प्रोफेसर को सेवा मुक्त कर दिया गया है.
दरअसल, विश्विद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विज्ञान विभाग के गेस्ट प्रोफेसर डॉ राहुल सिंह को बातचीत के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने मामले में दोषी पाए जाने पर सेवा मुक्त कर दिया गया है. गेस्ट प्रोफेसर पर आरोप था कि उन्होंने एक व्यक्ति से अभद्र तरीके से बात की है.
जांच में पाए गए दोषी
संपूर्णानंद संस्कृत विश्विद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विज्ञान विभाग में डॉ राहुल सिंह बतौर गेस्ट प्रोफेसर कार्यरत हैं. एक व्यक्ति से बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस ऑडियो के आधार पर डॉ राहुल सिंह पर अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने का आरोप लगाया गया था.
इसके बाद विश्विद्यालय ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की. अब जांच की रिपोर्ट के आधार पर गेस्ट प्रोफेसर डॉक्टर राहुल सिंह को सेवा मुक्त कर दिया गया है. जारी पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस कार्रवाई पर कुलपति महोदय की स्वीकृति प्राप्त है.
कार्रवाई से परिसर में हड़कंप
विश्विद्यालय प्रशासन के कार्रवाई के बाद परिसर में हड़कंप की स्थिति है. कर्मचारियों में इस बात की भी चर्चा है कि ऑडियो वायरल होने के बाद गेस्ट प्रोफेसर को सेवा मुक्त करना एक बड़ी कार्रवाई है.
छात्रों ने क्या कहा?
दूसरी तरफ संपूर्णानंद संस्कृत विश्विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों से जब बातचीत की गई, तो उन्होंने इस कार्रवाई को सही ठहराया है. छात्रों का कहना है कि अगर कोई भी कर्मचारी या शिक्षक किसी भी व्यक्ति से गलत आचरण से पेश आता है तो यह न सिर्फ अपमानित करने वाली बात होगी, बल्कि विश्विद्यालय की छवि को भी नुकसान पहुंचाने वाला हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Bareilly: अवैध ढंग से चल रहे पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम ने लिया संज्ञान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)