नई दिल्ली, एबीपी गंगा। जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने फोल्डेबल डिस्प्ले वाले अपने पहले स्मार्टफोन 'गैलेक्सी फोल्ड' को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। भारत में लॉन्च होने वाला सैमसंग का ये पहला सबसे महंगा स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 1,64,999 रुपये है। लोकल डिमांड के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड का भारत में आयात करेगा और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो इसे पहले से बुक कराना होगा। लेकिन इससे पहले कि आप ऐसा करें, यहां आपको सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के बारे में जानने की जरूरत है।
'गैलेक्सी फोल्ड' से जुड़ी 10 बड़ी बातें
- सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड केवल सिंगल वैरिएंट है, इसे 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। यह प्रीमियम कॉस्मॉस ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। यह प्रीमियम कॉस्मॉस ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
- गैलेक्सी फोल्ड की प्री-बुकिंग 4 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। जिसकी डिलीवरी 20 अक्टूबर से शुरू होगी। सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर, सैमसंग शॉप और अन्य रिटेल स्टोर पर आप इसकी प्री-बुकिंग करा सकते हैं। इच्छुक खरीदारों को गैलेक्सी फोल्ड बुक करने के लिए पहले से पूरी रकम का भुगतान करना होगा।
- ग्राहकों की समस्या के समाधान के लिए गैलेक्सी फोल्ड प्रीमियर सर्विस ने अपने यूजर्स के लिए 24x7 हेल्पलाइन नंबर (1800-20-7267864) जारी किया है। जिसपर आपकी मदद के लिए एक्सपर्ट कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव मौजूद रहेंगे।
- कंपनी ने एक साल का इनफिनिटी फ्लैक्स डिस्प्ले प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा। यानी अगर गलती से आपके फोन का डिसप्ले डैमेज हो जाता है, तो आप 10,500 रुपये के डिस्काउंट फीस के साथ इसे रिपेयर करा सकते हैं।
- मुफ्त हार्ड केस के साथ आपको गैलेक्सी फोल्ड मिलेगा। खास बात ये है कि गैलेक्सी फोल्ड में आपको अलग से स्क्रीन गार्ड लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसमें पहले से ही स्क्रीन गार्ड लगा हुआ होगा।
- गैलेक्सी फोल्ड नॉर्मल वायर्ड इयरफ़ोन के बजाय मुफ्त AKG ट्यून किए गए गैलेक्सी बड्स वायरलेस ईयरबड्स के साथ मिलेगा।
- फोन में दो स्क्रीन मौजूद हैं। इसे फोल्ड करने पर बाहर की तरफ एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिखेगा, जो 4.6 इंच का है और फोन को अनफोल्ड करने पर आपको 7.3 इंच का सुपर QXGA+ डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दिखेगा।
- गैलेक्सी फोल्ड में कुल 6 कैमरे हैं। तीन पीछे की तरफ, एक सेंटर में और दो आगे की तरफ। 10 मेगा पिक्सल का कवर कैमरा है, जिसका इस्तेमाल सेल्फी के लिए किया जा सकता है। पीछे की ओर एक ट्रिपल-लेंस कैमरा है, जिसमें16 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12 मेगा पिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगा पिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। फोल्डेबल डिस्प्ले के ऊपर डुअल-लेंस कैमरा है, जिसमें 10 मेगा पिक्सल F2.2 और 8MP RGB डेप्थ, F1.9 अपर्चर सेंसर हैं।
- इस फोन में आपको 7nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। 12 जीबी रैम और 512 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का ऑप्शन नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए WiFi, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। ये वायर और वायरलेस दोनों पर फास्ट चार्जिंग देगा। इसमें वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है। ये एंड्रॉइड 9.0 (पाई) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
- फोन में इसमें दो बैटरी मिलेंगी, दोनों से कुल 4380 एमएएच कैपेसिटी मिलती है।
यह भी पढ़ें:
400 यात्रियों के साथ दिल्ली रवाना देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन, जानें- तेजस एक्सप्रेस की खासियत
सोनिया के क्षेत्र में BJP ने गड़ाई आंखें, तो क्या अदिति सिंह कांग्रेस को कह सकती हैं बाय
विधानसभा के विशेष सत्र के समापन संबोधन में CM योगी ने क्या-कुछ कहा, पढ़ें बड़ी बातें