(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी के पीड़ित परिवारों से मिले Rakesh Tikait, प्रशासन के सामने रखीं कई ये मांग
SKM visits Lakhimpur Kheri: संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी का दौरा किया. उस दौरान उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के साथ मुलाकात की.
Samyukt Kisan Morcha visits Lakhimpur Kheri: संयुक्त किसान मोर्चा के एक बड़े प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) का दौरा किया. दौरे में एसकेएम ने पीड़ितों के परिवारों और उन किसानों जिन्हें हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है उनसे मुलाकात की. एसकेएम के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राकेश टिकैत (Rakesh Tikait), जोगिंदर सिंह उगराहां (Joginder Singh Ugrahan), युद्धवीर सिंह (Yudhveer Singh), जगजीत सिंह दल्लेवाल, डॉ अशोक धवले, सुरजीत फूल, हरिंदर सिंह लखोवाल, गुरमीत सिंह महमा व अन्य किसान नेताओं ने किया.
संयुक्त किसान मोर्चा ने की ये मांग
एसकेएम प्रतिनिधिमंडल (SKM Delegation)ने जिला मजिस्ट्रेट, जिला पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की और कुछ मांगों को भी उठाया. इनमें अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाया जाना और साजिश के आरोप में गिरफ्तारी करने की बात कही और किसानों पर हत्या के आरोप व सभी अन्य मामलों को वापस लेने को कहा है.
साथ ही लखीमपुर खीरी हत्याकांड (Lakhimpur Kheri massacre) में सभी घायलों को मुआवजा देने की मांग उठाई, मामले में गवाहों को पूर्ण सुरक्षा और उनकी सुरक्षा के लिए आग्नेयास्त्र ले जाने के लिए लाइसेंस देने की मांग भी शामिल है.
डीएम, एसपी ने दिया ये आश्वासन
डीएम और एसपी ने एसकेएम प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन अपने दायरे में आने वाले सभी मुद्दों को तुरंत लागू करेगा. इसके अलावा एसकेएम ने दोहराया कि वह लखीमपुर खीरी मामले में गिरफ्तार किए गए पीड़ितों और किसानों के परिवारों को हर तरह से समर्थन देना जारी रखेगा.
ये भी पढ़ें-