बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं सना खान इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले ही सना खान ने डांसर और कोरियोग्राफर मेलविन लुईस से ब्रेकअप का खुलासा किया। दोनों काफी लंबे समय से रिश्ते में थे।



सना खान ने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपने ब्रेकअप का खुलासा किया हैं। इस बात की जानकारी सना ने 12 फरवरी को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी थी। ब्रेकअप के बाद अब सना ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए मेलविन पर एक बच्ची को प्रेग्नेंट करने के आरोप लगाए हैं।



सना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव आकर मेलविन को लेकर हर एक बात बताई। उन्होंने बताया कि कैसे मेलविन अपनी टीम की लड़कियों के साथ मिलकर उन्हें चीट कर रहे हैं। लाइव के दौरान सना काफी इमोशनल हो गई थीं और उन्होंने लाइव बंद कर दिया था। लाइव के बाद सना ने एक पोस्ट कर लिखा, मैं ये जानकर बहुत शॉक्ड हूं कि उसने एक छोटी लड़की को प्रेग्नेंट कर दिया था। वह स्टूडेंट्स के साथ फ्लर्ट करता रहा था।





सना ने एक स्टोरी शेयर कर लिखा, "ये जानना काफी दुखद है कि उसने एक छोटी बच्ची को प्रेग्नेंट किया था, लड़कियों से पैसे लिए और अपनी स्टूडेंट्स के साथ फ्लर्ट किया, एक टीचर को ऐसा होना चाहिए? चरित्रहीन लोग, तभी ये स्ट्रगल करते हैं"।





14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे वाले दिन सना ने एक पोस्ट शेयर किया था । इसमें उन्होंने लिखा, 'धोखा देना कोई गलती नहीं होती । ये एक सोची-समझी साजिश है। जिस दर्द से मैं गुजरी हूं उसकी कीमत वो कभी नहीं चुका सकता । आप लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया।'





आपको बता दें, सना और मेलविन साल 2018 में मिले थे और जल्द ही दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया था। सना खान बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। सना सलमान खान के साथ जय हो में भी काम कर चुकी हैं। । दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर साथ में फोटो शेयर करते थे जिन्हें फैंस काफी पसंद करते थे।