Sanatan Dharma Controversy: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने DMK का फुल फॉर्म 'डेंगू, मलेरिया और कुष्ठ रोग' बताया
Sanatan Dharma Row: डीएमके के नेता ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना कथित तौर पर एचआईवी और कुष्ट रोग से की है. इससे पहले तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म कर देने की बात कही थी.
UP News: तमिलनाडु (Tamilnadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) के बेटे और मंत्री दयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के बाद अब डीएमके के एक और नेता ए राजा (A Raja) के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान को लेकर हर तरफ आलोचना हो रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस (Congress) नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने स्टालिन और ए राजा के पार्टी के नाम को लेकर ही हमला बोल दिया है. प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट कर डीएमके पर निशाना साधा.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पोस्ट में डीएमके का फुल फॉर्म बताते हुए पार्टी पर तंजा किया. कृष्णम ने पोस्ट में लिखा, "D डेंगू, M मलेरिया और K कुष्ठ रोग= DMK." इससे पहले एक और पोस्ट में कांग्रेस नेता ने इंडिया गठबंधन के भविष्य पर बड़ा सवाल उठाते हुए लिखा था, "ए राजा और स्टालिन, I.N.D.I.A को टाइटैनिक बना देंगे."
कांग्रेस की ओर से राजा के बयान पर जताई गई थी असहमति
इससे पहले कांग्रेस की ओर से ए राजा की सनातन धर्म से संबंधित विवादित टिप्पणी से असहमति जताते हुए कहा कि वह सर्वधर्म समभाव में विश्वास करती है और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया’ के घटक दल सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, "हम स्पष्ट रूप से पहले भी कह चुके हैं और फिर दोहरा रहे हैं कि हम इस तरह की टिप्पणियों के साथ नहीं हैं. कांग्रेस का हर धर्म और सोच को साथ लेकर चलने का इतिहास रहा है. हम सर्वधर्म समभाव में विश्वास करते हैं. कांग्रेस समझती है कि यह देश सतरंगी देश है जहां सबका एक स्थान है."
स्टालिन और ए राजा ने क्या कहा था?
पवन खेड़ा ने आगे कहा, "किसी को कम दिखाना और किसी को ज्यादा दिखाना, न तो संविधान इसकी अनुमति देता है, न ही कांग्रेस की ऐसी परंपरा है. इसलिए हम ऐसी टिप्पणियों से सहमत नहीं हैं. अगर आप कांग्रेस का इतिहास जानते होंगे तो यह जरूर मानेंगे कि हमने हमेशा यही रुख रखा है. यही सिद्धांत संविधान सभा की चर्चा में था और संविधान में भी यही निहित है." बता दें कि राजा ने सनातन धर्म की तुलना कथित तौर पर एचआईवी और कुष्ट रोग से की है. इससे पहले उनकी ही पार्टी के नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म कर देने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें- Chehlum: बस्ती में चेहल्लुम के जुलूस में क्रेन से लटकाकर निकाली गई 20 फीट की तलवार, हुआ हंगामा, फिर कंधे पर ले गए लोग