(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sanatan Dharma Row: 'सनातन को खत्म कर देना चाहिए' तमिलनाडु के मंत्री के बयान पर योगी के मंत्री बोले- 'हम पूरी दुनिया को...'
Swatantra Dev Singh News: यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि विकास और कानून व्यवस्था के नाम पर लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है.
UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) की ओर से दिए गए 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' के बायन पर प्रतिक्रिया दी. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कैसे सनातन धर्म को खत्म कर सकते हैं, रग-रग, कण-कण में दिव्य शक्तियां हैं, आप कैसे खत्म कर लोगे. हम पूरी दुनिया को दिशा देते हैं. आतंकवाद और भ्रष्टाचार से मुक्ति हो न, सभी धर्म मिलकर देश को आगे बढ़ाए, एक गरीब का कल्याण होना चाहिए, शांति के रास्ते पर सभी को बढ़ाना चाहिए.
स्वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा कि देश और यूपी में आपकी बेटी सुरक्षित है. सीरिया में अगर नर्सों का अपहरण होगा तो सुरक्षित बेटियों को हिंदुस्तान की धरती पर भेजेगा. रूस और यूक्रेन के युद्ध में हिंदुस्तान के बच्चे सुरक्षित निकालकर देश में आएंगे. अफगानिस्तान में आतंकवादी संगठन अपहरण करेगा तो वह भी लोग सुरक्षित हिंदुस्तान में आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नेतृत्व है, पूरा देश पीछे खड़ा है. 100 प्रतिशत विश्वास करना चाहिए, मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है.
वन नेशन, वन इलेक्शन पर क्या बोले स्वतंत्र देव सिंह?
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि विकास के नाम पर कानून व्यवस्था के नाम पर लोगों को मोदी और योगी पर पूरा विश्वास है. पहले इटावा में सैफई रोड पर दिन में 2 बजे लोग लूट जाते थे, आज शांति है. राज्य का समृद्धि हो रहा है और पूरी दुनिया यहा निवेश करने आ रही है. मोदी और योगी की वजह से जो राज्य की छवि पूरे देश और दुनिया के अंदर बन रही है, इस प्रकार यूपी बन रहा है. इस दौरान वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पूर्ण विश्वास देश को होना चाहिए और पीएम मोदी जो भी निर्णय लेंगे, राष्ट्र के हित में लेंगे, गरीब के हित में लेंगे. दलित, शोषित, वंचित और पिछड़ा को सम्मान कैसे मिलेगा और देश कैसे आगे बढ़ेगा, उसी के आधार पर फैसले लिए जाते हैं.
वहीं शिवपाल सिंह यादव के बयान 'जहां-जहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जाते हैं, बीजेपी के लिए अपशगुन हो जाता है' के सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मैं विधानसभा जीता. सभी हमारे सीएम, डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष सभी लोग जीते, कोई अपशगुन नहीं हुआ. चुनाव हम लोग ईमानदारी के साथ लड़ते हैं और विकास के नाम पर चुनाव लड़ते हैं.
'2024 तक सभी घरों तक टोंटी पहुंचाना लक्ष्य'
मंत्री ने कहा कि मेरे पास जो विभाग है, इस समय जल जीवन मिशन का लक्ष्य है कि 2024 तक सभी घरों तक टोंटी पहुंचा दी जाए और पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध जल की व्यवस्था करवा दी जाए, उसके लिए रात-दिन परिश्रम किया जा रहा है. लगभग डेढ़ करोड़ के ऊपर संख्या पहुंच चुकी है. 2 करोड़ 62 लाख करना है, औसत 40000 नल कनेक्शन का है. राज्य में 90 प्रतिशत बोरिंग हो चुकी है. टंकियों में थोड़ा विलंब हुआ है. टंकियों का निर्माण भी हो रहा है. टंकियों के माध्यम से शुद्ध पानी घर-घर पहुंचने लगेगा तो सरकारी बजट जो है, यह सब पूरा होने के बाद हमें पूरा विश्वास है कि गरीबों के जेब का भी करोड़ों रुपया बचना शुरू हो जाएगा.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि शुद्ध पानी जब मिलेगा तो छोटी-मोटी बीमारियों से भी मुक्ति मिलेगी. गरीब की जेब का धन जो अस्पताल में खर्च होता है, अशुद्ध पानी की वजह से भी काफी बीमारी होती है, इसलिए इस तरीके की सारी तैयारी की जा रही है. बता दें कि स्वतंत्र देव सिंह, बीजेपी नेता शिव प्रताप राजपूत की मां की निधन के बाद उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने इटावा पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- UP News: भदोही में बक्से में अर्धजली नाबालिग लड़की का मिला शव, मृतका की नहीं हो पा रही पहचान