श्रावस्ती: श्रावस्ती में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि, वह भारत नेपाल सीमा को भी नहीं समझते. नेपाल से रातों-रात भारत में बालू लाई जाती है. यहां नेपाल से बालू लाकर भारत में डंप कर दिया जाता है. आपको बता दें कि, सफेद बालू का एक ये काला कारोबार श्रावस्ती जनपद में काफी तेजी से धधक रहा है. जिस पर प्रशासन ने लगाम लगाने के लिए एक अभियान चलाया, जिसमें कई ट्रॉलियों समेत एक डंपर को एसडीएम ने अपनी गिरफ्त में लिया है.


सफेद बालू का काला कारोबार


श्रावस्ती जनपद में नेपाल से लाई जाने वाली बालू का अवैध कारोबार का मामला प्रकाश में आया है. मामला श्रावस्ती जनपद के भिंगा कोतवाली का है. जहां पर खनन माफियाओं का सफेद बालू का काला करोबार तेज़ी से धधक रहा है. वहीं, खनन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन सामने आया है. आपको बता दें कि, रातों-रात यहां बालू का कारोबार तेज़ी से चल रहा है.


अभियान चलाकर ट्रालियां व डंपर जब्त


नेपाल से भी भारत में बालू लाया जाता है और राप्ती नदी के सीने को चीर कर भी यहां पर बालू खनन करने का काम तेजी से चल रहा था. प्रशासन को भनक लगते ही अभियान चलाकर कई ट्रॉलियों समेत एक डंपर को SDM भिनगा ने सील किया, जिसके बाद खनन माफियाओं में एक हड़कंप मचा हुआ है. बहरहाल नेपाल से आने वाले सफेद बालू पर भी अभी रोक लग गई है.


ये भी पढ़ें.


बुलंदशहर: शराब पीने से 5 की मौत, 15 लोगों की हालत गंभीर, थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित