Children  Vaccination In Prayagraj: संगम नगरी प्रयागराज में भी 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोविड का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत आज से हो गई है. बच्चों के टीकाकरण के लिए प्रयागराज में कुल 31 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 11 सेंटर शहरी इलाके में हैं जबकि बाकी बचे हुए 20 ग्रामीण इलाके में हैं. ग्रामीण इलाके में सभी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर यानी सीएचसी पर टीके लगाए जा रहे हैं. टीकाकरण को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि आज पहले दिन कुछ सेंटर पर थोड़ी कमियां देखने को जरूर मिली.


आन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के इंतजाम
प्रयागराज में जिला महिला चिकित्सालय यानी डफरिन हॉस्पिटल में टीका लगवाने के लिए 72 बच्चों ने कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके अलावा आन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के भी इंतजाम किए गए हैं. डफरिन हॉस्पिटल में टीकाकरण करीब एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. बच्चों को कोवैक्सीन की ही डो लगाई जा रही है. प्रयागराज में दूसरे सेंटर्स पर भी बड़ी संख्या में बच्चे टीकाकरण के लिए आए हैं. अफसरों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर सेंटर्स की संख्या और बढ़ा दी जाएगी.


बच्चों ने क्या कहा
टीका लगवाने वाले बच्चों का कहना है कि वे अब ज्यादा आत्मविश्वास और डर के बिना ही अपनी पढ़ाई कर सकेंगे. घर से बाहर निकल सकेंगे और लोगों से मिल-जुल सकेंगे. हालांकि बच्चों ने यह भी कहा कि टीका लगवाने के बावजूद वे लगातार एहतियात बरतते हुए मास्क पहननें के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के दूसरे नियमों का भी पालन करेंगे. कई बच्चों ने मुफ्त टीकाकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया है.


ये भी पढ़ें:


दिल्ली: ओमिक्रोन के खतरे के बीच केजरीवाल की शराब नीति के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, कई इलाकों में भारी जाम


Rajasthan News: कोरोना वैक्सीन के नाम पर युवक की हुई नसबंदी, जानिए क्या है पूरा मामला