UP Result 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और BJP सांसद संघमित्रा मौर्य का बड़ा बयान, पिता को लेकर कही ये बात
UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली हार पर बेटी संघमित्रा मौर्य का बयान आया है. उन्होंने भाजपा की जीत पर खुशी जताई और कहा राजनीति में हार-जीत होती है.
UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की हार पर उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) ने बयान दिया है. संघमित्रा बीजेपी से सांसद हैं. उन्होंने जहां एक तरफ भाजपा की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की तो वहीं पिता के चुनाव हारने पर कहा कि राजनीति में जीत और हार एक सिक्के के दो पहलू हैं. कोई भी अमृत पीकर नहीं आया है. जिसे जनता हमेशा अपना आशीर्वाद देगी.
पिता की हार पर बोलीं संघमित्रा मौर्य
भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि उन्हें यूपी में भाजपा की जीत की बहुत खुशी है. जनता का निर्णय सर्वमान्य है. उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत से सरकार बनी और वो बनना पहले भी तय था क्योंकि पीएम मोदी की योजनाएं घर-घर तक पहुंची है, उसका लाभ मिलेगा ये सबको पता था. वहीं जब उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य की हार पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसका कोई दुख नही है, राजनीति में जीत हार एक सिक्के के दो पहलू हैं. ऐसा नहीं कि जीत के बाद हार नहीं होती और हार के बाद जीत नहीं होती. मैं खुद आज सांसद हूं, इससे पहले 2 बार हार का संघर्ष कर यहां तक पहुंची. कोई अमृत पीकर राजनीति में नहीं आता कि जो आ गया तो अमर हो गया. जनता जिसे आशीर्वाद देगी, उसे जनादेश मिलेगा. नेता को जनता के साथ चलना पड़ेगा, जो नहीं चलेगा उसे बाहर कर देगी.
हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू
बीजेपी सांसद ने कहा कि पिताजी ने भी राजनीति में लंबा संघर्ष किया है. शुरू में हार का मुंह देखा है, हम जो संघर्ष करते यहां तक आये हैं उसमें दोनों पहलू को देखा है. हम दोनों पहलू को हृदय से स्वीकार करके और लड़कर आगे बढ़ना जानते हैं. वो क्षेत्र उनके लिए नया था, मुश्किल से 4-5 दिन ही क्षेत्र में दे पाए, नया क्षेत्र था, क्या वहां की भौगोलिक स्थिति और लोगों का मन क्या था वो पिताजी ही बेहतर बता सकते हैं.
सपा में शामिल होने पर कही ये बात
जब उनसे भाजपा छोड़कर सपा में जाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिताजी कहते हैं कि हर व्यक्ति निर्णय लेने को स्वतंत्र है जब भाजपा छोड़ी तो हमें भी स्वतंत्र कर रखा था चाहे जो फैसला लें हम. उन्होंने कुछ अच्छा सोचकर फैसला लिया होगा हर बार जरूरी नहीं हम चढ़ते ही जाएं, कई बार ब्रेक लगता है. उन्होंने कहा कि सिर्फ पिताजी ही नहीं हमारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में कई लोगों को जनता ने नकारा है. परिवार के उन सदस्यों को भी कहूंगी कि हम सबको हिम्मत रखना चाहिए और डटकर लगे रहना चाहिए. डिप्टी सीएम केशव मौर्य हमारे परिवार के सदस्य, वो मुझे बेटी बोलते हैं और मैं उन्हें चाचा. उनका ट्वीट देखा होगा उन्होंने जनता के जनादेश को स्वीकारा है.
फाजिलनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जो किया उस पर मैंने नाराजगी जताई थी और वो अब भी है, आगे भी रहेगी. भाजपा कार्यकर्ता और भाजपा पिछले 8 साल से देश प्रदेश में जो काम कर रही है उसको अगर कोई धूमिल करने लांछन लगाने का प्रयास करता है, तो नाराज़गी जाहिर है. कोई बेटा-बेटी हो उसके पिता पर हमला होगा तो वो घर में बंद नहीं रहेगा. मैं भाजपा में हूं और रहूंगी.
ये भी पढ़ें
UP Election Result 2022: यूपी में हार पर क्या बोलीं BSP चीफ मायावती, जानिए पहला रिएक्शन