Protest in Haldwani: पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे सफाई कर्मचारी अब सड़क पर उतर आए हैं. उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े सफाई कर्मचारियों ने लाइन बद रोड पर खड़े होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा. सफाई कर्मचारी संघ के कर्मचारी लगातार 5वें दिन भी नगर निगम में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वे बीती 19 जुलाई से आंदोलित हैं, लेकिन सरकार उनकी एक नहीं सुन रही है. सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न भी जारी है.


कांग्रेस ने बोला हमला
वहीं सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस ने भी सरकार पर आरोप लगाया है. कांग्रेस का साफ तौर पर कहना है कि शहरी विकास मंत्री हल्द्वानी में ही रहते हैं, लेकिन शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत सफाई कर्मचारियों की मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. कांग्रेस नेता ललित जोशी ने कहा कि मंत्री इतने अहंकारी हो गए हैं कि अब कर्मचारियों से बात करने के लिए भी इन लोगों के पास समय नहीं है. सरकार को कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए अन्यथा कांग्रेस भी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी. 


उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम मेयर, नगर निगम आयुक्त दफ्तर ही नही आ रहे हैं, शहरी विकास मंत्री हल्द्वानी में रहते हुए सफाई कर्मचारियों की सुध नही ले रहे हैं. यह सरकार की मनमानी नहीं तो और क्या है. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट सिटी ऋचा सिंह के मुताबिक जल्द ही शहर की सफाई से जुड़ी समस्या का हल निकाल लिया जायेगा.


ये भी पढ़ें:


जेवर एयरपोर्ट का काम शुरू होने से पहले ही ठेका गिरोह सक्रिय, 500 करोड़ का फर्जी टेंडर जारी


उत्तराखंड में कांवड़ियों की 'नो एंट्री', बॉर्डर पर मिलेगा गंगा जल, भेष बदला तो ऐसे रोकेगी पुलिस