उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री धामी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सफाई कर्मचारियों के लिए 500 रुपये प्रति दिन के मानदेय के संबंध में एक आदेश जारी किया गया है. उन्हें अब 500 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे. बता दें कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार एक बार फिर से सत्ता में आई है, जिसके बाद से कई बड़े फैसले लिए गए हैं.


उत्तराखंड के हालिया विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. बीजेपी के इस जीत ने प्रदेश की राजनीति में कई रिकॉर्ड बनाये हैं. जहां एक तरफ पार्टी ने 70 में 47 सीटों पर जीत कर, पहाड़ी राज्य में सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए मार्ग प्रशस्त किया, वहीं सीएम धामी को चुनाव हारने के बाद भी दोबारा मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद एक नए राजनीतिक अवधारणा की शुरुआत की है.



यूनिफार्म सिविल कोड लागू करेगी सरकार 


उत्तराखंड में यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर धामी सरकार ने कमेटी बनाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कैबिनेट ने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर समिति गठित करने का फैसला लिया है. धामी ने कहा, ‘‘हमारा राज्य हिमालय और गंगा का राज्य है. अध्यात्म और धार्मिक विरासत का केंद्र बिंदु है. हमारी समृद्ध सैन्य विरासत है और वह दो-दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से भी लगा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में जरूरी है कि उत्तराखंड में एक ऐसा कानून होना चाहिए जो सभी के लिए समान हो.’’


ये भी पढ़ें :-


UP Police: ‘यूपी 112’ के प्रतिक्रिया समय के मामले में नौवीं बार पहले स्थान पर रहा गौतमबुद्धनगर


UP: सीएम योगी ने सभी स्कूलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय रहने के दिए निर्देश, चलाया जाएगा ये विशेष अभियान