गाजियाबाद: हाथरस की गुड़िया के साथ हुई हैवानियत के बाद कई दिनों तक अस्पताल में उसका इलाज चला. अंत में मौत जिंदगी पर भारी पड़ी और गुड़िया की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. गुड़िया की मौत के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है. जगह-जगह महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ रही हैवानियत की घटनाओं को लेकर विरोध-प्रदर्शन भी देखने को मिल रहे हैं.


सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
सोमवार को गाजियाबाद में नगर निगम मुख्यालय के बाहर सफाई कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. नगर निगम सफाई कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सौकडों सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम का घेराव कर हाथरस की बेटी के साथ हैवानियत करने वाले हैवानों को जल्द फांसी पर चढ़ाने की मांग की. सफाई कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि दोषियों को फांसी की सजा और हाथरस के जिला अधिकारी, उप जिलाधिकारी की सेवा समाप्त कर कानूनी कार्रवाई की जाए. सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन को देखते हुए निगम मुख्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.


हमारी ताकत को कम न आंके सरकार
प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों ने कहा कि ये फिलहाल सांकेतिक प्रदर्शन है अगर रेगुलर हड़ताल भी करनी पड़ी तो वो पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी ताकत को कम करके न आंके. नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम अधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा.


यह भी पढ़ें:



हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने गए AAP सांसद संजय सिंह पर फेंकी गई स्याही


प्रियंका गांधी से धक्कामुक्की को लेकर महिला आयोग ने यूपी पुलिस से मांगा जवाब, कहा- ये पूरी तरह अस्वीकार्य