गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोविड-2 के कहर के बीच हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. अस्पताल, बेड, आक्सीजन, आईसीयू तक के लाले पड़ गए हैं. ऐसे में शहर को साफ-सुथरा करने के लिए गोरखपुर नगर निगम ने महाभियान शुरू किया है. शुक्रवार की रात 8 बजे से सोमवार की सुबह तक 70 वार्डों को सैनेटाइज करने का बीड़ा खुद नवागत नगर आयुक्त ने उठाया है. इसके लिए 40 वाहनों को लगाया गया है. उद्देश्य है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा सकें. सैनेटाइजेशन से काफी हद तक संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है.
सैनिटाइजेशन का महाअभियान
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम ने सैनिटाइजेशन का महाभियान शुरू किया है. नवागत नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने खुद मोर्चा संभाला है. उन्होंने शहर के कई प्रमुख चौराहा और बाजारों में खड़े होकर सैनिटाइजेशन कराया. साथ ही सैनिटाइजेशन करने वाली गाड़ियों की संख्या को सोमवार तक हर हाल में 40 से बढ़ाकर 45 तक करने का निर्देश दिया. शहर में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल के छिड़काव के लिए नगर निगम क्विक रिस्पांस टीम की क्यूआरटी बनाया है.
और बढ़ाए जाएंगे सैनिटाइजेशन करने वाले वाहन
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने टीम के गठन का निर्देश दिया है. वह इसके प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश रस्तोगी हैं. शहर को 40 वाहनों से सैनिटाइज किया जा रहा है. हर जोन को 8 वाहन दिए गए हैं. वहीं 1 मई को 70 वाहनों से शहर में सैनिटाइजेशन कराया जाएगा. नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि 70 वार्डों में सेनिटीजेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है.
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि जितने भी बाजार हैं. जनपद के हर कोने में जाकर डोर-टू-डोर सर्च करते हुए जितने भी कंटेनमेंट जोन हैं. वहां पर सैनेटाइजेशन किया जा रहा है. व्यापक तरीके से सैनेटाइजेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है. हास्पिटल, मार्केट, कामर्शियल जगहों के साथ अन्य स्थलों को 40 वाहनों के साथ सैनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी 70 वार्ड के पार्षदों के साथ मिलकर ये महाअभियान चलाया जा रहा है. जहां भी जरूरत है, वहां पर सैनेटाइजेशन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें.
Greater Noida: कोरोना संक्रमित महिला डॉक्टर ने 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर दी जान