बर्ड फ्लू से मुर्गों की मौत के बाद कानपुर चिड़ियाघर में सेनिटाइजेशन शुरू, एहतियात के तौर पर बंद किया गया
यूपी के कानपुर जिले में स्थित चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से जंगली मुर्गों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. यहां पर बड़े पैमाने पर सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. वहीं किसी भी हालात से निपटने के लिये दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है.
![बर्ड फ्लू से मुर्गों की मौत के बाद कानपुर चिड़ियाघर में सेनिटाइजेशन शुरू, एहतियात के तौर पर बंद किया गया Sanitization work begins at Kanpur Zoo after bird Flu case बर्ड फ्लू से मुर्गों की मौत के बाद कानपुर चिड़ियाघर में सेनिटाइजेशन शुरू, एहतियात के तौर पर बंद किया गया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/10214538/kanpurzoo10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कानपुर: कानपुर स्थित चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद हड़कंप मचा है. इस बीच चिड़ियाघर में इस संक्रामक बीमारी के सामने आने के बाद सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. वहीं जू के सहायक निदेशक ने जानकारी देते हुये कहा कि अभी तक हमारे 10 पक्षी मर चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमने सभी जगहों को फिलहाल बंद कर दिया है.
सहायक निदेशक ने बताया कि कीटनाशक और दवाइयों का इस्तेमाल किया जा रहा है. गौरतलब है कि, यूपी में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. कानपुर जिले में भी बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया है. जिले के चिड़िया घर में बीते दो दिनों में कई जंगली मुर्गों की मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश: कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद सेनिटाइजेशन किया जा रहा है।
चिड़ियाघर के सहायक निदेशक ने बताया, "अभी तक हमारे 10 पक्षी मरे हैं। हमने सभी जगहों को बंद कर दिया है। कीटनाशक और दवाईयों का इस्तेमाल हो रहा है।" pic.twitter.com/002awsrp7R — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2021
इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है कि जंगली मुर्गों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है. लिहाजा प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. एहतियात के तौर पर चिड़िया घर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इसके अलावा पक्षियों के बाड़े को भी सील किया गया है. बर्ड फ्लू को देखते हुए पूरी यूपी में अलर्ट किया गया है.
ये भी पढें.
अखिलेश यादव का हमला, बोले- किसानों की मांगें माने बीजेपी सरकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)