कानपुर: कानपुर स्थित चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद हड़कंप मचा है. इस बीच चिड़ियाघर में इस संक्रामक बीमारी के सामने आने के बाद सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. वहीं जू के सहायक निदेशक ने जानकारी देते हुये कहा कि अभी तक हमारे 10 पक्षी मर चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमने सभी जगहों को फिलहाल बंद कर दिया है.


सहायक निदेशक ने बताया कि कीटनाशक और दवाइयों का इस्तेमाल किया जा रहा है. गौरतलब है कि, यूपी में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. कानपुर जिले में भी बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया है. जिले के चिड़िया घर में बीते दो दिनों में कई जंगली मुर्गों की मौत हुई है.





इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है कि जंगली मुर्गों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है. लिहाजा प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. एहतियात के तौर पर चिड़िया घर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इसके अलावा पक्षियों के बाड़े को भी सील किया गया है. बर्ड फ्लू को देखते हुए पूरी यूपी में अलर्ट किया गया है.


ये भी पढें.


अखिलेश यादव का हमला, बोले- किसानों की मांगें माने बीजेपी सरकार