UP Weekend Lockdown: वाराणसी में चलाया जा रहा सैनिटाइजेशन अभियान, जानें- क्या है खास
वाराणसी में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए विकेंड लॉकडाउन में सैनिटाइजेशन अभियान की शुरुआत की गई है.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सैनिटाइजेशन अभियान की शुरुआत की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूत के रूप में वाराणसी में कैंप किए हुए एमएलसी एके शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर सैनिटाइजेशन अभियान की शुरुआत की है.
टूटेगी कोरोना संक्रमण की चेन
सैनिटाइजेशन अभियान दो दिनों तक चलाया जाएगा जिसमें नगर निगम के कर्मचारी जलकल के कर्मचारी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पूरे शहर को सैनिटाइज करने का काम करेंगे. वाराणसी में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए विकेंड लॉकडाउन में सैनिटाइजेशन अभियान की शुरुआत की गई है.
युद्धस्तर पर किया जा रहा है काम
वाराणसी में वीकेंड लॉकडाउन जारी है. नगर निगम जलकल की टीम युद्धस्तर पर सड़क, गली और मोहल्लों में जाकर सैनिटाइजेशन कर रही हैं. स्टैचू से लेकर शहर के डिवाइडर यहां तक की हवा में भी केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है.
वीकेंड लॉकडाउन में मिलेगा समय
पीएम के दूत बनकर काशी पहुंचे एके शर्मा की मानें तो कोरोना के इस दौर में आत्मशुद्धि के साथ तन की शुद्धि और हवा की शुद्धि आवश्यक है. जब वीकेंड लॉकडाउन में लोग घरों में होंगे तो अभियान को धार मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें: