शाहजहांपुर: चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के आरोपी संजय की जमानत अर्जी खारिज
स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के आरोपी संजय सिंह का जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है। गौरतलब है कि संजय ने चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी व्हाट्सअप मैसेज करके मांगी थी
शाहजहांपुर, एजेंसी। स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के आरोपी संजय की जमानत खारिज कर दी गई है। गुरुवार को जिला जज ने जमानत की अर्जी खारिज कर दी। आपको बता दें कि स्वामी चिन्मयानंद से संजय ने पांच करोड़ की रंगदारी की मांग की थी।
चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने समाचार एजेंसी को बताया कि स्वामी के व्हाट्सअप पर मैसेज भेज कर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। आरोपी संजय सिंह की जमानत अर्जी गुरुवार को जिला जज रामबाबू शर्मा ने खारिज कर दी।
उन्होंने बताया कि रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद विक्रम, सचिन तथा पीड़िता की जमानत अर्जी पहले ही खारिज हो चुकी है। गौरतलब है कि स्वामी सुखदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो वायरल करके स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद 24 अगस्त की रात में ही स्वामी के अधिवक्ता ओम सिंह ने शहर कोतवाली में रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था।