'खलनायक' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं संजय दत्त, इस स्टार को करना चाहते हैं कास्ट
'संजय दत्त' की सुपरहिट फिल्म 'खलनायक' जो कि साल 1993 में रिलीज हुई थी, का सीक्वल लंबे समय से बॉलीवुड में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्म के सीक्वल के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब लगता है कि फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। संजय दत्त बहुत जल्द अपनी सुपरहिट फिल्म खलनायक का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। साथ ही खबरों की माने तो इस फिल्म में संजय टाइगर श्रॉफ को लीड रोल के लिए कास्ट करना चाहते हैं।
!['खलनायक' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं संजय दत्त, इस स्टार को करना चाहते हैं कास्ट Sanjay Dutt confirms Khalnayak sequel says he has approached Tiger Shroff to play lead 'खलनायक' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं संजय दत्त, इस स्टार को करना चाहते हैं कास्ट](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/20153032/khalnayak-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म 'खलनायक' जो कि साल 1993 में रिलीज हुई थी। काफी समय से बॉलीवुड में इस फिल्म के सीक्वल की चर्चा हो रही है। 90s में 'संजय दत्त', 'जैकी श्रॉफ' और 'माधुरी दिक्षित' स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। जब से फिल्म के सीक्वल की खबरें आई हैं तभी से फैंस इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब लगता है कि फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। खबरों की माने तो संजय दत्त जल्द ही अपनी इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल बनाने वाले हैं। इतना ही नहीं संजू बाबा इस फिल्म में किस स्टार को कास्ट करना चाहते हैं, इस बारे में भी खबरे सामने आ रही हैं। सूत्रो की माने तो संजय दत्त 'खलनायक' में टाइगर श्रॉफ को कास्ट करने की तैयारी में हैं।
आपको बता दे कि संजय दत्त ने हाल ही में अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है। संजय की होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'प्रस्थानम' में संजय ने ही लीड रोल प्ले किया है। इस शुक्रवार को ही फिल्म रिलीज हुई है, जिसे दर्शक पसंद भी कर रहे हैं। संजय की ये फिल्म पूरी तरह पॉलीटिकल ड्रामा पर बेस्ड है। 'प्रस्थानम' के प्रमोशन के समय ही संजय ने इस बात का खुलासा किया था कि, वो अब 'खलनायक' के सीक्वल पर काम शुरू करेंगे। 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'खलनायक' को मशहूर डायरेक्टर 'सुभाष घई' ने डायरेक्ट किया था। फिल्हाल संजय सुभाष घई से फिल्म के राइट्स खरीने की तैयारियों में लगे हैं।
बात करे संजय दत्त की आने वाली फिल्मों की जल्द ही संजय आशुतोष गोवारिकर की पीरियड ड्रामा फिल्म पानीपत में एक अहम किरदार में दिखाई देंगे, इस फिल्म में संजय दत्त के साथ-साथ 'अर्जुन कपूर' और 'कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगे।
अब देखना होगा कि संजय की सुपरहिट फिल्म 'खलनायक' का सीक्वल कब बनता है और कौन सा स्टार फिल्म में अभिनय करता है। साथ ही दर्शक इस फिल्म को कितना प्यार देंग ये तो वक्त ही बताएगा।
यह भी पढ़ेंः
ऋतिक-टाइगर, फिल्म वॉर में 'राजेश खन्ना' के इस सुपरहिट गाने पर लगाएंगे ठुमके, पोस्टर रिलीज 'कंगना' की ये तस्वीरें देख डर जाएंगे आप, 'थलाइवी' में 'जयललिता' बनने के लिए करना पड़ रहा है ये कामट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)