संजय दत्त जल्द ही अपने फैंस को कलंक फिल्म में 17 अप्रैल को दिखने वाले है। जिसमें वो एक नए रुप नए अंदाज़ में दिख रहे है, खबरे आ रही है कि अब संजय दत्त जल्द ही बतौर डायरेक्टर डेब्यू करते दिखेगे। संजय दत्त का मानना है कि लाइफ में कुछ अलग ट्राई करते रहना चाहिए। बरहाल उनके इस प्रोजेक्ट की शुरुआत भी हो चूकी है। आपको बता दे संजय दत्त जिस फिल्म को डायरेक्ट करेगे उस फिल्म का निर्माण संजय अपने प्रोडक्शन हाउस के अंडर में करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक़ संजय दत्त ने फिल्म की कहानी को लेकर ये बताया कि वो अपने पूर्वजों के ऊपर फिल्म बनाना चाहते है और साथ ही साथ ये फिल्म एक ऐतिहासिक फिल्म है। इसकी कहानी संजय दत्त के पूर्वजो के बारे में है जो हुसैनी क्षत्रिय ब्राह्मण थे और उन्होंने पैगम्बर के पोते के लिए करबाला का युद्ध लड़ा था। संजय दत्त इस फिल्म में लीड रोल का किरदार निभाएगें और इस फिल्म का काम भी शुरु हो चुका है।
अब बात करते है फिल्म कलंक कि जिसमें जय दत्त बलराज चौधरी का किरदार निभा रहे हैं और ये किरदार उन पर काफी निभ रहा है। संजय और माधुरी लगभग 20 सालो के बाद सक्रिन शेयर कर रहे है। ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि 90 के दशक में अगर सुपरहिट जोड़ी का नाम आता है तो सबसे पहले ज़ुबा पर नाम संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का आता है जी हां ये जोडी एक साल में एक साथ एक फिल्म में साथ जरुर दिखते थे। 1988 में पहली बार फिल्म ‘खतरों के खिलाड़ी’ में स्क्रीन स्पेस साझा किया था और साथ में उनकी आखिरी मुलाकात 1997 में महंत थी। फिल्म ‘खलनायक’ और ‘साजन’ में जिस तरह की दोनो में केमिस्ट्री देखने को मिली थी वो शायद ही अब मिले। खैर अब ये तो फिल्म देखने के बात ही पता चल पाएगा।
कोई भी प्रमाणित फिल्म शौकीन इस बात से सहमत होगा कि संजय दत्त और माधुरी दीक्षित-नेने की केमिस्ट्री, 1990 के दशक में वापस आ गई थी। अभिनेता की जोड़ी ने दशक में नौ फिल्मों के लिए जोड़ी बनाई, वस्तुतः यह एक वर्ष में एक साथ एक फिल्म बना रही है। उन्होंने पहली बार 1988 में फिल्म 'खतरों के खिलाड़ी' में स्क्रीन स्पेस साझा किया था और साथ में उनकी आखिरी मुलाकात 1997 में महंत थी। जबकि उस सूची में माधुरी और संजय की 'खलनायक', 'साजन' और संजय की स्क्रीन केमिस्ट्री में कुछ विस्मृत शीर्षक हैं। थानेदार ’को आज भी काफी सराहा जाता है।