'शूटआउट एट लोखंडवाला' और 'शूटआउट एट वडाला' के बाद फिल्मकार संजय गुप्ता दर्शकों के लिए इस मशहूर फ्रैंचाइजी की तीसरी किश्त लाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट को लिखना शुरू कर दिया है, जिसका शीर्षक 'शूटआउट 3 - द गैंग वॉर्स ऑफ बॉम्बे' है।
संजय ने ट्वीट किया, "क्या आप किसी ऐसे एक दिन की कल्पना कर सकते हैं, जहां आपको दस साल से कम उम्र के छह बच्चों की देखभाल और आगामी एक बड़ी फिल्म को लिखने का काम एक साथ करना पड़े और वह भी जिसमें कि कई सारे शोध कार्यो की आवश्यकता है? शूटआउट 3 - द गैंग वॉर्स ऑफ बॉम्बे' आप इस मेहनत के काबिल बनें।"
इसके अलावा वह एक और गैंग्स्टर ड्रामा 'मुंबई सागा' भी ला रहे हैं, जिसमें जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी जैसे कलाकार हैं।
'शूटआउट 3' लाने के लिए तैयार हैं संजय गुप्ता
एजेंसी
Updated at:
19 Mar 2020 10:59 PM (IST)
'शूटआउट एट लोखंडवाला' और 'शूटआउट एट वडाला' के बाद फिल्मकार संजय गुप्ता दर्शकों के लिए इस मशहूर फ्रैंचाइजी की तीसरी किश्त लाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -