UP Politics: बिहार में जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट (Bihar Caste Based Survey Report) आने के बाद बीजेपी (BJP) की अगुवाई वाला एनडीए (NDA) गठबंधन एक्टिव है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) रिपोर्ट को संजीवनी मान रहा है. विपक्ष के हाथ लगे हथियार की धार को कुंद करने के लिए एनडीए गठबंधन जुट गया है. एनडीए में शामिल निषाद पार्टी ने रविवार से महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है. यात्रा का मकसद आरक्षण की पुरानी मांग के जरिए मछुआरा समाज को एकजुट करना है.
निषाद पार्टी ने निकाली यात्रा
यूपी के मत्स्य मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी लोगों के बीच जाएगी और मछुआरा आरक्षण पर गुमराह करने वालों को बेनकाब करेगी. पार्टी प्रमुख संजय कुमार निषाद के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बैनर पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे.
उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि मछुआरा समाज को धोखा दिया गया. उन्होंने कहा कि मुछआरा समाज के लिए आरक्षण की मांग पर अमल नहीं किया गया. संजय कुमार निषाद ने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि मछुआरा समाज के लिए आरक्षण का मामला सामाजिक न्याय मंत्रालय में लंबित है. उन्होंने कहा मछुआरा समाज अनुसूचित जाति का हकदार है.
मुछआरा वर्ग को आरक्षण पर किया जाएगा एकजुट- संजय निषाद
महा जनसंपर्क यात्रा पर निकले पार्टी प्रमुख ने कहा कि मुछआरा समाज को आरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा. संजय कुमार निषाद ने शक्ति प्रदर्शन कर विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मछुआरा समुदाय को आरक्षण के नाम पर पहले की सरकारों ने गुमराह करने का काम किया. अनुसूचित जाते से हटाकर पिछड़ों में शामिल कर गया.
कार्यकर्ताओं के हाथों में पोस्टर पर साफ लिखा हुआ था कि मछुआरों को पिछड़ी जाति में डालनेवाले धोखेबाज हैं. संजय निषाद ने कहा कि चुनाव से पहले मछुआरों के नाम पर राजनीति की गई. सभी पर्टियों ने मछुआरा आरक्षण की मांग को एजेंडा बनाया.