एबीपी गंगा, संजय लीला भंसाली की अगामी फिल्म मलाल के साथ जल्द दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं। मलाल फिल्म से संजय लीला भंसाली शर्मिन सहगल और मीजान दोनो को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। कुछ वक्त पहले मलाल का ट्रेलर रिलीज किया गया था। अब इस फिल्म के पहले गाने को रिलीज किया गया है। इस गाने में जाफरी और शर्मीन सहगल की टकरार को दिखाया गया है। मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना आइला रे रिलीज कर दिया है। ये गाना एक आइटम नंबर है जिस बेबद पसंद किया जा रहा है। इस गाने में शर्मिन सहगल डांस करती हुई नहीं नजर आ रही हैं। वैसे गाने के अंत में शर्मिन सहगल की एक झलग देखने को जरुर मिल रही है। जिसमें शर्मिन मराठी मुलगी बनी हुई नजर आ रही हैं। मीजान जाफरी एक्टर और डांसर जावेद जाफरी के बेटे हैं। वहीं, शर्मिन सहगल संजय लीला भंसाली की भांजी हैं। भंसाली प्रोडक्शन की रोमांस से भरी इस फिल्म को मंगेश हड़वाले डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं अगर हम बात करें इस गाने की तो आइला रे गाना महज कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है। रिलीज होते ही इस गाने ने सोशल मीडिया धमाल मचा दिया। कुछ ही देर में आइला रे गाने को हजारो लाइक्स भी मिल चुके हैं। इस गाने को दिख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस गाने उनके फैंस के द्वारा कितना पसंद किया जा रहा है।



आपको बते दें ये फिल्म 28 जून 2019 को रिलीज होगी। ऐसे में संजय लीला भंसाली के फैंस इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीद रख रहें है, क्योंकि संजय लीला भंसाली की गिनती बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर में होती है। फिल्म मलाल का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था और साथ ही ट्रेलर भी दर्शको को काफी पसंद आया था। अगर हम बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो फिल्म के ट्रेलर शुरुआत में एक्टर और एक्ट्रेस के बीच काफी टकरार दिखाई जा रही है। इस लव स्टोरी में प्यार, तकरार और जुनून दिख रहा है। संजय लीला भंसाली की हर फिल्म की तरह इसके सीन काफी बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद मलाल के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है और अब मलाल का पहला गाना आइला रे रिलीज हुआ ह। इसने लोगो में फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ा दी है। मलाल फिल्म की कहानी मुंबई पर बेस्ड है। मीजान महाराष्ट्रीयन लड़के की भूमिका निभा रहे हैं और शरमिन महाराष्ट्रीयन नहीं होती है। वह उत्तर भारत से आई होती हैं और मुंबई में बस जाती हैं, जिसके चलते मिजान उन्हें बहुत परेशान करते हैं। मराठी पृष्ठभूमि को दर्शाती ये फिल्म एक म्यूजिकल लव स्टोरी है। फिल्म के डायलॉग अच्छे लग रहे हैं। इसका म्यूजिक भी अच्छा लग रहा है। हालांकि, कहानी में कोई नयापन नजर नहीं आ रहा है। आपको बता दें कि 2008 में संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने डेब्यू किया था। मलाल से भी संजय फिल्म इंड्रस्ट्री को दो नए चेहरे देंगे।