UP Election 2022: बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ आज संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल की बैठक, सीट बंटवारे पर होगी चर्चा
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के बाकी बची सीटों को लेकर आज बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल भी शामिल होंगे.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय रह गया है. विधानसबा चुनावों को देखते हुए पूरे प्रदेश में प्रचार-प्रसार का दौर जारी है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अब सीटों का एलान कर रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में बीजेपी के बाकी बची सीटों को लेकर आज बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल भी शामिल होंगे. आज होने वाली कोर कमेटी के बैठक में बीजेपी दोनों सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा करेगी. दरअसल, निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है.
केंद्रीय नेतृत्व के साथ आज होगी बैठक
आज होने वाली बैठक में संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाक़ात होगी. गठबंधन पर मुहर लगेगी. संजय निषाद ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन में निषाद पार्टी 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. निषाद पार्टी किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसके बारे में निर्णय सोमवार को यानि आज दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा के दौरान किया जाएगा.
23 जनवरी के बाद अमित शाह करेंगे रैली
गृह मंत्री अमित शाह 23 जनवरी के बाद उत्तर प्रदेश में रैली करेंगे. इस दौरान वे हर ज़िले में जाएंगे और पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. पार्टी को फिर से उत्तर प्रदेश में सत्ता पर बैठाने के लिए फिर से मैदान में उतर रहे हैं. पहले चरण के बाद बीजेपी के एक बड़े नेता ने दावा किया है कि 300 पार होगी इस बार फिर बीजेपी, पहले और दूसरे चरण के माहौल से कहा जा सकता है कि बीजेपी फिर से 300 पार सीट जीतने जा रही है, पहले और दूसरे चरण में बीजेपी पिछली बार की तरह अभी तक घोषित सीट्स में से 83 सीट्स फिर से जीतेगी.
यह भी पढ़ें: