Pratapgarh News: हेट स्पीच मामले (Hate Speech Case) रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सपा नेता आजम खान (Azam Khan) के खिलाफ फैसला सुनाया और उनकी विधायकी पर तलवार लटक गई. इसको लेकर निषादराज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकारी में मंत्री डॉ. संजय निषाद (Dr. Sanhay Nishad) का बयान आया है. आजम खान की सदस्यता जाने पर उठ रहे सवालों के बीच संजय निषाद ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी कराने की जिम्मेदारी इलेक्शन कमीशन की है और न्याय दिलाने का काम न्याय पालिका करती है. ये सब सरकार के अधीन नहीं आते.
बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दरम्यान मिलक विधानसभा क्षेत्र में आजम खान ने पीएम मोदी, सीएम योगी और तत्कालीन डीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मामले में 27 अक्टूबर को एमपी/एमएलए कोर्ट ने फाइनल फैसला सुनाते हुए आजम खान को दोषी करार दिया और उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई. इस सजा के चलते आजम खान की विधानसभा की सदस्यता चली गई. वहीं, इसके पहले उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की भी सदस्यता भी अधिक उम्र दर्शाने के चलते जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: UP By-Elections: क्या सपा ने बदल ली अपनी पुरानी रणनीति? अब उपचुनाव में प्रचार करने उतरेंगे अखिलेश यादव!
लोकसभा चुनाव में भागीदारी को लेकर कही यह बात
दरअसल, निषादराज पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद प्रतापगढ़ पहुंचे हैं, जहां उन्होंने मीडिया से बात की. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में निषाद पार्टी कितनी सीटों पर दावा करेगी? इस सवाल के जवाब में पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि वह अभी रणनीति के मामले से पर्दा हटाने के लिए तैयार नहीं हैं. वह बस बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने की बात करते रहे.
मछुआरों को मुनाफा दिलाने के लिए प्लान
वहीं, मत्स्य पालन मंत्री ने बताया कि उन्होंने मछुआरों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कई देशों का दौरा किया है. मछली पालन के लिए रिसर्च पर जोर दिया जा रहा है, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकें. इसके तहत, विभाग मछली पालन के साथ ही पानी के ऊपर अन्य खेती की योजना पर काम कर रहा है. संभावना है कि इससे लागत कम होगी और मुनाफा बढ़ सकेगा.