UP Politics: 2024 चुनाव में मुस्लिम किस पार्टी को देगा वोट? BJP के सहयोगी संजय निषाद का चौंकाने वाला दावा
Lok Sabha Elections: संजय निषाद ने कहा कि अभी तक मुसलमानों को विपक्षियों ने गुमराह करने का काम किया था. अगर मुसलमान हमारे साथ नहीं होगा तो इनको भी इस बार वोट नहीं देगा.
Lok Sabha Election 2024: रायबरेली (Raebareli) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए निषाद समाज को मजबूत करने की अपील की. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के अनर्गल बयान को लेकर स्वामी को मंदबुद्धि कहने से भी नहीं चूके. संजय निषाद ने विपक्षी पार्टियों पर मुसलमानों को बरगलाने का आरोप लगाया और कहा मुसलमानों की सच्ची हितैषी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ही है.
गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के गन्ना कांटा मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने अपने समाज को एकजुट होने का आवाहन किया. उन्होंने कहा, यदि हम लोग इकट्ठा रहेंगे तो कोई भी पार्टी हमारी उपेक्षा नहीं करेगी. साथ ही कहा कि प्रयागराज में भगवान राम और राजा निषाद का गले मिलते हुए प्रतिमा लगाई जा रही है. जिसका अनावरण सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इसके लिए भी मैं जगह जगह जाकर सबको अपने समाज के लोगों को निमंत्रण दे रहा हूं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने भगवान राम को आदर्श बताया लेकिन तुलसीदास पर टिप्पणी की थी. इस पर कटाक्ष करते हुए संजय निषाद ने कहा कि क्या स्वामी प्रसाद मौर्य पीएचडी करके आए हैं. वह मंदबुद्धि हैं. उनकी कहीं पूछ नहीं हो रही है इसलिए वह अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं और रामचरितमानस की चोपाइयों का गलत अर्थ निकाल रहे हैं.
सभी योजनाएं मुस्लिम भाइयों को मिल रही हैं- संजय निषाद
2024 में मुस्लिम भाजपा से कितना जुड़ेगा? इस पर संजय निषाद ने कहा कि अभी तक मुसलमानों को विपक्षियों ने गुमराह करने का काम किया था और दूसरी पार्टियां अभी तक मुसलमानों के लिए किया ही क्या है? लेकिन हमारी सरकार की सभी योजनाएं सभी मुस्लिम भाइयों को मिल रही हैं. मुसलमान समझ गया है इस बार उनके बहकावें में नही आएगा. अगर मुसलमान हमारे साथ नहीं होगा तो इनको भी इस बार वोट नहीं देगा. इस तरह संजय निषाद ने सरकार का बखान करते हुए विपक्षियों पर निशाना साधा.