Auraiya News: यूपी सरकार में मत्स्य विभाग मंत्री सजंय निषाद (Sanjay Nishad) औरैया (Auraiya) पहुंचे जहां उन्होंने पीएम मोदी (Narendra Modi) और सीएम योगी (Yog Adityanath) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सीएम योगी की प्रेरणा से ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) हुआ, यूपी को सर्वोत्तम प्रदेश बनना है. हमें जो लक्ष्य दिया गया था उससे कई गुना औरैया जिले के उधमियों ने नियमों को मानकर 2500 करोड़ का निवेश किया है. प्रदेश में पहले उद्यमी आने से मना करते थे. लेकिन अब जिले में उद्यमियों ने निवेश किया है. इससे जनपद के साढ़े पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. 


औरैया जनपद के प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने औरैया जिला मुख्यालय पर अधिकारियों, उद्यमियों और व्यापारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुआ, हमने सड़कों पर रोड शो निकाला और जो हमें लक्ष्य दिया गया था उस लक्ष्य से कई गुना 2500 करोड़ का औरैया के उद्यमियों ने निवेश किया है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम  प्रदेश बनाना चाहते है. 


अधिकारियों और निवेशकों के साथ बैठक


संजय निषाद ने कहा कि पहले इन्वेस्टर्स समिट कराई जाती थी दूसरे देशों में, दिल्ली में और पूछा जाता था और लोग उत्तर प्रदेश में नही आना चाहते थे. आज हमारी सरकार में हर जिले में इन्वेस्टर्स समिट कराए जा रहे है और यो हम मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है. जिस तीव्रता से इन्वेस्टर्स आए उसी तीव्रता से उनकी मदद की जाए. उन्हें हर सुविधा दी जाए उसके लिए टीमें गठित हो गई है. लखनऊ में भी टीम गठित हो गई है और जिले स्तर पर भी टीम गठित हो गई है, इसलिए इन उधमियों के साथ बैठक थी उनकी छोटी मोटी जो समस्याएं थी उनको सुना गया और उनके समाधान किया गए. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द उद्योग लगाने के इन्वेस्ट करने का जो सिस्टम है उनको लागू किया जाए. 


संजय निषाद ने कहा कि गरीबों के निवेश, व्यापार और व्यवसाय में अंतर है. इसमें एक व्यक्ति के परिवार का विकास होता था जबकि व्यवसाय में निवेश में एक कंपनी होती है और कंपनी के जरिए ढेर सारे रोजगारों का सृजित होते हैं, जैसे औरैया के लोगों को लगभग साढ़े 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन 5 हजार लोग तो प्रत्यक्ष रूप से हुए लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से तो न जाने कितने लोग होते है गांव से जुड़े होते है हर सेक्टर में  रोजगार के सृजन दे रहे है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: 'चाचा शिवपाल को धक्का, पिता को लात मारकर किया पार्टी पर कब्जा', योगी के मंत्री का अखिलेश पर निशाना