भगवान राम को लेकर दिए विवादित बयान पर संजय निषाद ने दी सफाई, जानें- क्या कहा
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने भगवान राम को लेकर दिए गए विवादित बयान पर माफी मांगी है. अब संजय निषाद ने अपने बयान पर सफाई दी है.
Sanjay Nishad on Lord Ram: भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया था. इस पर अब संजय निषाद ने माफी मांगी है. संजय निषाद ने कहा कि भगवान राम हमारे लिए पूजनीय हैं. प्रभु राम के मंदिर बनाने के लिए हमारे समाज ने बहुत मेहनत की है. विपक्ष हमारे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहा है.
ये दिया था विवादित बयान
संजय निषाद ने कहा था कि भगवान राम अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र नहीं थे, बल्कि वो पुत्रेष्टि यज्ञ कराने वाले श्रृंगी ऋषि के बेटे थे. उन्होंने कहा था कि भगवान राम को राजा दशरथ का तथाकथित पुत्र कहा जा सकता है, लेकिन वो वास्तविक बेटे नहीं थे. संजय निषाद के मुताबिक राजा दशरथ को जब कोई संतान नहीं हो रही थी तो उन्होंने श्रृंगी ऋषि से यज्ञ कराया था. ये यज्ञ सिर्फ कहने के लिए ही था. वहीं अब संजय निषाद ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान का यह मतलब था कि निषाद समाज कैसे उनसे जुड़ा है.
वहीं अखिलेश यादव के कानून व्यवस्था के सवाल पर संजय निषाद ने पलटवार कहते हुए कहा कि जो अपना घर परिवार और चाचा को नही संभाल सके वह प्रदेश क्या संभालेंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश राज में अधिकारी और उनके कार्यकर्ता बेलगाम थे लेकिन योगी राज में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त है. उन्होंने कहा कि 2022 में बीजेपी के साथ निषाद पार्टी खड़ी है और 2022 में बीजेपी की पूर्ण बहुमत में सरकार बन रही हैं. वहीं OBC वर्ग की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि OBC वर्ग के लोग उनके साथ हैं.
यह भी पढ़ें-