Sanjay Nishad Met CM Yogi Adityanath: यूपी में अधिकारियों की शिकायतों का सिलसिला जारी है. अब निषाद पार्टी के प्रमुख और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने यूपी के मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाथ से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी से गोंडा के एसपी की शिकायत की है. संजय निषाद ने गोंडा के नवाबगंज इलाके में हुई आनंद निषाद की हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई न करने को लेकर शिकायत की है. 


गोंडा के नवाबगंज में आनंद निषाद की हत्या 10 जुलाई को हुई थी. संजय निषाद की शिकायत के बाद गोंडा पुलिस में हरकत में आई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर आनंद निषाद की डेड बॉडी को बाहर निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है. 


आनंद निषाद हत्याकांड मामले में सीएम से की मुलाकात 


उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने यूपी में अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने आनंद निषाद की हत्या के मामले में आज यानी गुरुवार (25 जुलाई) को सीएम योगी से मुलाकात कर गोंडा के अधिकारी की शिकायत की है. 


संजय निषाद ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा


संजय निषाद ने हाल ही में कहा था कि कई अधिकारी अंदर से हाथी और साइकिल हैं. यानी बसपा और सपा के लिए काम करते हैं. उन्होंने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है. अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की थी. इस दौरान भी उन्होंने अधिकारियों की शिकायत की थी. हाथी और साइकिल के बयान के तुरंत बाद उन्होंने सीएम योगी से मिलकर इससे अवगत कराया था. 


अधिकारियों पर लगाए थे गंभीर आरोप 


संजय निषाद ने कहा था कि कुछ ऐसे अधिकारी हैं, जो सरकार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि पहले भ्रष्टाचार था वैसे ही भ्रष्टाचार वापस लौट आए. सीएम योगी अपने पद से हट जाय, तो दूसरी सरकार में फिर भ्रष्टाचार में वे लिप्त हो जाएं. उनके आरक्षण का मुद्दा अधिकारी फंसाये हुए हैं. लेदरमैन-वाशरमैन की संख्या हमसे अधिक है. तो काहे फिशरमैन को आने देंगे.


ये भी पढ़ें: सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर फिर छाए संकट के बादल, जानें पूरा मामला