Sanjay Nishad in Bhadohi: भदोही जनपद में रोड शो और जनसभा को संबोधित करने आए भाजपा के सहयोगी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और MLC डॉ संजय निषाद ने पत्रकारों से बात करते हुए विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि, पिछली सरकारें रावण जैसी अन्याय करने वाली सरकार थी और उन्होंने गरीबों की दो जून की रोटी को भी छीन लिया है. मैंने एक सेना तैयार की है जो बिंद, केवट, मल्लाह के गांवों में आने वालों से हिसाब पूछेगी. कांग्रेस और बसपा के लोग हमारे मोहल्ले में जाएंगे तो उन्हे बांधकर पिटाई करेंगे.


कांग्रेस, सपा-बसपा वालों की करेंगे पिटाई


कांग्रेस से हमारे लोग पूछेंगे की डॉलर कैसे बढ़ गया, हमारी फ़ाइल क्यों गायब करा दी, पहले हिसाब दो नहीं तो बांधकर पिटाई करेंगे. बसपा के लोगों से हमारे लोग पूछेंगे कि, पिछली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी तो मेरे आरक्षण पर रोक कैसे लगा दी, अब हमारे मोहल्ले में हाथी के लोग जायेंगे तो बांधकर पिटाई करेंगे. सपा के लोगों से पूछेंगे कि, फूलनदेवी की हत्या की सीबीआई जांच की मांग क्यों नहीं उठाई, फूलनदेवी की जमीन सपा नेता पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया ने हड़पी है. मृतक सांसद फूलनदेवी की मां को खाने के लाले पड़े हैं, उनके लिए क्या किया, अब सपा के लोग भी हमारे गांवों में आएंगे तो उन्हें भी बांधकर पूछेंगे.


विधायक विजय मिश्रा का समर्थन


वहीं, डॉ संजय निषाद ने जेल में निरुद्ध ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के लिए कहा है कि, वो हमारे विधायक हैं, उन्हें फंसाया गया है. उनके लिए हम सदन में आवाज उठाएंगे और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे. 



ये भी पढ़ें.


Kanpur Viral News: कानपुर में अजब मामला, बिल पर लिखा 'इस्लाम द ओनली सॉल्यूशन', वायरल हुई पर्ची