UP News: यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) अपने विदेश दौरे के बाद भारत लौट आए हैं. उन्होंने निवेश की संभावनाओं को लेकर मेक्सिको ,ब्राजील और अर्जेंटीना का दौरा किया था. वापसी पर संजय निषाद ने कहा, 'यूपी में निवेश का जिस तरह का माहौल बना है. उसकी वहां सराहना की गई और निवेश की इच्छा जताई गई. सभी जगह निवेशकों के साथ एमओयू साइन किया गया है. प्रदेश का लक्ष्य एक ट्रिलियन इकॉनमी बनने का है और उससे ज्यादा का निवेश होगा.'


संजय निषाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'अखिलेश यादव के समय माहौल खराब था. जिसके कारण यहां लोग निवेश की जगह विदेश में निवेश करते थे लेकिन अब माहौल अच्छा बन गया है तो निवेशक यहां आना चाहते हैं. वह मुख्यमंत्री रहे हैं उनको भी 2-4 देशों में जाकर निवेश लाने का काम करना चाहिए.' दरअसल, अखिलेश यादव ने मंत्रियों के विदेश दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जनता पूछती है कि जब देश के उद्योगपति उत्तर प्रदेश में नहीं आ रहे हैं तो दूर देशों से कौन सा उद्यमी यहां जाएगा. 


बीजेपी बड़ा दिल दिखाते हुए देगी सीट - संजय निषाद


मंत्री संजय निषाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के क्षेत्रीय पार्टियों को लेकर दिए गए बयान पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'इनके द्वारा सताए हुए लोगों ने ही क्षेत्रीय दल बनाए. राहुल गांधी तो खुद क्षेत्रीय दलों को साथ लाना चाहते हैं. ऐसा बयान ठीक नहीं है. राहुल गांधी की पार्टी को हमने यूपी से खत्म कर दिया. निकाय चुनाव में हम बीजेपी से सीट मांगेंगे. बीजेपी बड़ा भाई है. बड़ा दिल दिखाते हुए सीट देगी.'


ये भी पढ़ें -


UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव से पहले यूपी कांग्रेस को झटका, इस नेता ने BJP से मेयर के लिए मांगा टिकट