Sanjay Nishad in Gorakhpur: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के छठे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. निषाद पार्टी (Nishad Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद (Dr Sanjay Nishad) ने आज गोरखपुर में अपना मतदान किया. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की और बीजेपी गठबंधन (Bhartiya Janata Party) की जीत के दावे को दोहराया. इस दौरान जब उनसे सवाल किया कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो क्या वो कैबिनेट मंत्री बनेंगे तो इस सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया.
संजय निषाद ने कही ये बात
गोरखपुर में वोट डालने के बाद संजय निषाद ने मीडिया से बात की. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती है तो क्या उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा. इस सवाल के जवाब में संजय निषाद ने कहा कि "जब बीजेपी एक आम चायवाले के बेटे को प्रधानमंत्री बना सकती है तो फिर एक निषाद के बेटे को कुछ भी बना सकती है." दरअसल यूपी चुनाव में बीजेपी, निषाद पार्टी और अपना दल के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. डॉ संजय निषाद ने कहा कि भाजपा जो वादा करती है उसे पूरा करके दिखाती है.
चुनाव में जीत का दावा
इसके साथ ही संजय निषाद ने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ चलती है. उन्होंने दावा किया कि इस बार लोग पुरानी सरकारों के कुशासन को याद करते हुए वोट पड़ेगा. सरकार ने गरीबों को अनाज बांटा है. घर-घर अनाज पहुंचाया गया. पहले की सरकारों में गलत नीतियों के चलते यही अनाज गोदामों में पड़ा हुआ सड़ता रहता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने बिना भेदभाव के मकान दिए, राम मंदिर बनवाया और धारा 370 को हटाया. 2022 में जनता मोदी जी के साथ है. चुनाव में भाजपा, निषाद पार्टी और अपना दल के गठबंधन की ही होगी.
यह भी पढ़ें-
UP Weather Forecast: यूपी में आज होगी बारिश, जानें- कहां आसमान रहेगा साफ और कहां दिखेंगे बादल