Shravasti News: श्रावस्ती (Shravasti) में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद (Sanjay Nishad) जिला पंचायत के रिसोर्सेज भवन पहुंचे, जहां कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और 2024 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा.


इसी के साथ कैबिनेट मंत्री ने ईवीएम को नोट छापने वाली मशीन बताई और ईवीएम का फुल फॉर्म बताते हुए कहा कि कि E फॉर एम्पलाई V फॉर विला M फार मनी बताया जो कहीं ना कहीं ईवीएम पर भी उन्होंने सवालिया निशान खड़े कर दिए.


श्रावस्ती (Shravasti) में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने श्रावस्ती पहुंचकर भगवान बुद्ध की तपोस्थली का भ्रमण किया. इसके बाद जिला पंचायत के रिसोर्सेज भवन पहुंचकर उन्होंने कार्यकर्ताओं में 2024 के होने वाले चुनाव के लिए हुंकार भी भरी. वहीं अगले महीने होने वाले इलाहाबाद में निषाद पार्टी के एक भव्य कार्यक्रम के लिए लोगों को बुलावा भी दिया. 


'कार्यकर्ताओं की जोरदार खातिरदारी करें'


अपने भाषण के दौरान कई जगह कैबिनेट मंत्री  अपने कार्यकर्ताओं पर फटकार लगते हुए भी नजर आए, जबकि स्टेज से मंत्री ने सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को आदेश भी दे दिया कि कार्यकर्ताओं की जोरदार खातिरदारी करें. कैबिनेट मंत्री ने ईवीएम को नोट छापने वाली मशीन बताई और ईवीएम का फुल फॉर्म बताते हुए कहा कि कि E फॉर एम्पलाई V फॉर विला M फार मनी बताया जो कहीं ना कहीं ईवीएम पर भी उन्होंने सवालिया निशान खड़े कर दिए जबकि उत्तर प्रदेश सरकार में डॉक्टर संजय निषाद कैबिनेट मंत्री भी हैं और आज ही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने होने वाले MLC चुनाव को बैलेट पेपर से कराने की मांग भी की थी.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: रामचरितमानस पर विवादित बयान, दरगाह पर शिवपाल यादव, 2024 से पहले सपा की ये कैसी रणनीति?