UP Election Result 2022: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने भाजपा गठबंधन (Bhartiya Janata Party) को मिले प्रचंड बहुमत के लिए जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि ये भाजपा गठबंधन के साथ ही शोषितों और वंचितों की जीत है क्योंकि अभी तक दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के वोट लेकर सियासी दलों ने केवल छला, उनके अधिकारों पर कुठाराघात किया लेकिन पहली बार प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) के मार्गदर्शन में योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने कल्याणकारी योजनाओं से समाज के दबे कुचले लोगों के जीवन में बदलाव आया है. 

 

जनता को दी जीत की बधाई

संजय निषाद ने कहा कि जनता ने गठबंधन पर भरोसा जताकर एक बार फिर सेवा का आशीर्वाद दिया है. हम जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. समाज के गरीबों, पिछड़े, अति पिछड़े और दलितों के हक, अधिकार और उनके जीवन में खुशहाली लाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा-निषाद पार्टी गठबंधन की ये शानदार जीत उन दलों के लिए बड़ा सबक है, जो अभी तक समाज के दबे, कुचले, पिछड़े और अति पिछड़ों का वोट लेकर शासन तो करते थे. इसके बाद समाज के दबे कुचलों को उन्ही के हाल पर छोड़ देते थे. 

 

पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ

संजय निषाद ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा नेतृत्व और केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के नारे को चरितार्थ करते हुए शोषित और वंचित समाज की चिंता की है. कल्याणकारी योजनाओं से उनके जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास किया है. इसी का नतीजा है कि जनता ने प्रचंड बहुमत देकर एक बार फिर गठबंधन पर भरोसा जताकर सेवा का मौका दिया. इस जीत के लिए निषाद समाज पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस विजय अभियान का हिस्सा बने एक एक कार्यकर्ता का आभारी है. 

 

ये भी पढ़ें-