UP Politics: 'पहले आए थे तो हीरो थे..', बीजेपी के गठबंधन को लेकर संजय निषाद ने कसा ओम प्रकाश राजभर पर तंज
Auraiya News: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला है. वहीं बीजेपी के साथ ओम प्रकाश राजभर के गठबंधन की खबरों को लेकर भी सुभासपा पर तंज कसा.
UP Politics: निषाद राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जनपद के प्रभारी मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) औरैया पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को बताया तो वहीं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के साथ एक बार फिर बीजेपी (BJP) गठबंधन में आने की चर्चाओं पर तंज कसा और कहा, 'वो भैया हैं पहले आए थे तो हीरो थे और अब चले गए थे तो अब क्या है'
यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि 'मैं ओम प्रकाश राजभर से उम्मीद रखता हूं कि जिस समुदाय के लिए उन्होंने पार्टी बनाई है उसके लिए संघर्ष करे'. 2024 में इस बार निषादराज पार्टी को कितनी सीट मिलेगी, इस मंत्री संजय निषद ने जबाब देते हुए कहा कि हम लोग सीट के लिए नहीं जीत के लिए है और हम लोग जीत रहे हैं. 2017 में एक सीट थी और 2022 में 15 सीट मिली 11 विधायक है. भारतीय जनता पार्टी बड़े भाई है हम लोग छोटे भाई की भूमिका में है, जिस तरह से निषादराज भगवान राम के साथ मिले और रावण राज खत्म करने के लिए उन्होंने सेना दी.
शिवपाल यादव पर साधा निशाना
संजय निषाद ने सपा नेता शिवपाल यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग पिछड़ों के नेता बने रहे, इन लोगों को बताना चाहिए, हम जब सरकार में थे हमने इतने अच्छे अच्छे काम किए है जनता उन्हें देखकर उनके साथ हो जाती. आज के दिन मोदी जी योगी जी डॉ.संजय बता रहे है हम 9 साल बेमिसाल हैं, बीजेपी में आने के बाद 17 कानून अच्छे-अच्छे बनवाए और मछुआरों के विकास के लिए तो आज मोदी जी कह रहे है हम इतना काम किए है, अनाज, मकान और इलाज दिया है. इतने मेडिकल खोलकर आईआईटी खोलकर एम्स खोलकर रेल की गति को दोगुनी गति से बना रहे है यह चीज़े अगर पहले से कोई राजनेता सरकार में रहा हो उसे ये कहना चाहिए कि उसने क्या क्या किया है हमने यह किया है उन्होंने नही किया इस लिए हम कह रहे है और जनता हमारे साथ है.
संजय निषाद ने कहा, 7 जून को हमारी बैठक है एक आंदोलन दिवस है. आरक्षण आंदोलन में हमारा साथी शहीद हुआ था. पिछली सरकारों ने हमारे आंदोलन पर कितना सत्यानाश किया और हमारी वर्तमान सरकार ने हमारे आरक्षण पर कितना काम किया है उसके लिए हम लोग ज्ञापन भी देंगे. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को हमारा मामला आरजीआई ने गृहमंत्री को भेज दिया है. इसके साथ इस सरकार ने निषादराज के लिए कुछ पर्यटक स्थल घोषित कर लगभग 20 करोड़ 38 लाख रुपये भी दिए अभी निषादराज का ऑडिटोरियम बन रहा है.
सुब्रत पाठक पर मुकदमें को लेकर ये कहा
कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर लिखे गए मुकदमे को लेकर मंत्री संजय निषाद ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि कोई भी घटना होती है उसे संज्ञान में लेते है और जांच करते है और जांच में जो भी दोषी पाया जाता है वो चाहे कितना बड़ा रसूखदार हो यह जांच का विषय है इस पर ज्यादा कुछ नही बोलूंगा.
संजय निषाद ने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयानों पर कहा कि लोकतंत्र में जनता जनार्दन होती है और भारत की जनता ने जिसकी जुबान बंद कर दी हो, वो अब विदेश में हीं बोलेंगे और कहां बोलेंगे.
ये भी पढे़ं- UP Politics: पुलिस जान बचाने के लिए बुलडोजर के पीछे छुप जाए? बीजेपी सांसद का जिक्र कर अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात