Sanjay Nishad in Ghazipur: भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी जिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद को पिछले दिनों भाजपा ने विधान परिषद सदस्य बनाया और उनके विधान परिषद सदस्य बनने के बाद आज जनपद गाजीपुर में प्रथम आगमन होने पर उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इसके पूर्व संजय निषाद ने मीडिया से प्रेस वार्ता कर अपनी बातें साझा करते हुए कहा कि, आरक्षण का जो मुद्दा रहा है उसके लिए एक रथ यात्रा निकाला गया है और उनके समाज को जब तक आरक्षण का लाभ नहीं मिल जाता है तब तक वे इसके लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे. आज की रैली में हम लोग यह संकल्प लेंगे कि, जब तक आरक्षण नहीं मिल जाता तब तक हम लोग इसके लिए लड़ते रहेंगे. इस मुद्दे पर विचार करने के लिए दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकार लगी हुई है.


एनडीए लड़ रही है चुनाव 


वहीं, सम्मानजनक सीट मिलने के मामले पर कहा कि, इस बार का चुनाव निषाद पार्टी, भारतीय जनता पार्टी नहीं लड़ रही है बल्कि एनडीए लड़ रही है और एनडीए के द्वारा जो भी हमें सीट मिलेगी हम उस पर जीत दिलाकर एनडीए को मजबूत करेंगे. गाजीपुर की सभी सीटों पर निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सभी सीटों पर दोनों पार्टियों का झंडा लहराएगा.


ओम प्रकाश बड़े भैया 


इस दौरान ओमप्रकाश राजभर को बड़ा भैया कहते हुए कहा कि, वह भाजपा छोड़कर कहां जाएंगे, उनके समाज की लड़ाई हम लड़ रहे हैं. क्योंकि पार्टी की उपजाति राजभर है राष्ट्रपति ने इस बात को लिख रखा है. अगर पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र पाता तो दर्जनों आज भर समाज के आईएएस और आईपीएस होते हैं.


साइको टेस्ट पर बोले 


इस दौरान उन्होंने साइको टेस्ट के मामले पर कहा कि जिस तरह से शरीर के इलाज के लिए टेस्ट किया जाता है उसी तरह समाज में कलम चलाने वाले और बंदूक चलाने वाले लोगों का साइको टेस्ट होना चाहिए ताकि उनकी मानसिकता का पता चल सके. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस समय बंदूक में कम ताकत है और बटन में ज्यादा ताकत है.


इस दौरान गोरखपुर में पुलिस कर्मियों के द्वारा किए गए व्यापारी हत्याकांड बोलते हुए कहा कि, कुछ खाकी वालों के वजह से पूरी खाकी को बदनाम नहीं किया जा सकता.


ये भी पढ़ें.


बाढ़ और बारिश से फसल गंवाने वाले किसानों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये, योगी सरकार ने किया एलान