उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बुधवार शाम राज्यमंत्री डॉक्टर संजय निषाद सर्किट हाउस पहुंचे. यहां बीजेपी और निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका बुके देकर स्वागत किया.



इस दौरान मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद ने सूबे के 13 जिलों में गोंड जाति के लोगों को अनुसूचित जाति से हटाकर अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद करता हूं भारतीय जनता पार्टी का कि संविधान में जो अधिकार मिले हैं और जिस तरह से संविधान में व्यवस्था है उसे बीजेपी ने लागू किया है. इस तरह से हमें लगता है कि इन मछुआरों, शिल्पकार और अन्य का भी जो प्रस्ताव भेजा गया है उसे भी भारतीय जनता पार्टी जल्द लागू करेगी.


Lakhimpur Case: लखीमपुर कांड पर एक्शन में यूपी पुलिस, 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी छोटू समेत सभी छह की गिरफ्तारी का किया दावा


मदरसों में सर्वे पर क्या बोले निषाद


राज्यमंत्री संजय निषाद ने मदरसों के हो रहे सर्वे पर अपना बयान देते हुए कहा कि बिना सर्वे के किसी का विकास नहीं किया जा सकता है. भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों के बच्चों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सोच रही है. बिना भेदभाव के सर्वे होगा तभी तो पता चलेगा कि किस मदरसे में क्या जहर दिया जाता है.


उन्होंने कहा आज मोदी इनका विकास सोच रहे हैं. नियत सबको पता है. उनके समुदाय के लोगों को भी पता है. मोदी की नियत है तभी उनको अनाज दे रहे हैं और उनका इलाज कर रहे हैं पिछले 70 सालों से इनका विकास नहीं हुआ. सपा और बसपा सरकार ने भी इन्हे ठगने का काम किया है. आज इनके बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था हो रही है. उनके बच्चों को विज्ञान पढ़ाया जाएगा. उन्हें भी डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस और पीसीएस बनाया जाएगा. उन्हें भी विकास की मुख्यधारा में लाया जाएगा. अगर कोई उनके बीच में रोड़ा बनता है तो मुसलमान खुद उन्हें हटा देंगे. अब मोदी के समर्थन में मुसलमान भी आ रहा है. 


बाकी की सरकारों ने मछुआरों को ठगा


संजय निषाद ने कहा कि मछुआ समुदाय का बेटा जो संघर्ष कर रहा था इस समुदाय का मंत्रालय दे दिया गया. पहले की सरकारें आपको शिकार बनाती थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी आपको हिस्सेदार बना रही है. भारतीय जनता पार्टी के अलावा सारी पार्टियों ने आपको धोखा दिया है. आपके साथ अन्याय किया है और आपको हमेशा ठगा है.


ये भी पढ़ें


UP News: आजम खान के विधायक बेटे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आज फर्जी प्रमाण पत्र केस में SC होनी है सुनवाई