Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव और यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं, यूपी में बीजेपी (BJP) की सहयोगी निषाद पार्टी (Nishad Party) ने इन चुनावों को लेकर बड़ा एलान किया है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव में भी बीजेपी (BJP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कामकाज की जमकर तारीफ की और सपा, बसपा व कांग्रेस  पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने विपक्षी दलों पर एससी, एसटी और ओबीसी समाज का हक हड़पने का आरोप लगाया.


डॉ. संजय निषाद रविवार को प्रतापगढ़ पहुंचे जहां सुल्तानपुर बॉर्डर के सोनपुरा में निषाद पार्टी की एक जनसभा को आयोजित किया गया था. इस दौरान उन्होंने सजातीय लोगों के बीच पैठ बनाने के लिए निषादों की हर लड़ाई में साथ निभाने का वादा किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प दिलाया. इसके बाद उन्होंने यहां के ढकवा नगर पंचायत में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की और 26 मार्च को इलाहाबाद में होने वाली बड़े सम्मेलन में शामिल होने का आव्हान किया. 


बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने का एलान


डॉ संजय निषाद ने कहा कि आज निषाद समाज के साथ से ही भाजपा की सरकार बनी और राम मंदिर भी, उन्होंने आगे कहा कि निषाद पार्टी आने वाले नगर निगम और नगर पंचायत के चुनाव में हिस्सा लेगी और साथ ही साथ 2024 में भाजपा गठबंधन के साथ ही चुनाव लडे़गी. इस दौरान जब उनसे 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हुए आरक्षण घोटाले पर सवाल किया गया तो वो जवाब देने से बचते हुए नजर आए. उन्होंने इस मामले को न्यायालय में होने का हवाला देते हुए सवाल को टाल दिया. 


जातीय जनगणना पर साधी चुप्पी


यूपी एमएलसी चुनाव में बीजेपी द्वारा एक भी सीट नहीं दिए जाने पर संजय निषाद ने कहा कि हम इससे नाराज नहीं है. आगामी 2024 में बीजेपी के साथ ही चुनाव लड़ेगे. वहीं जब उनसे जातीय जनगणना के मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली. गैस सिलेंडर महंगा होने के आरोप पर संजय निषाद ने कहा कि पिछली सरकारों के गलत फैसलों की वजह से आज महंगाई बढ़ी है. सपा, बसपा और कांग्रेस ने एससी, एसटी और ओबीसी का हक व अधिकार नहीं दिया.


संजय निषाद ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास की बात करती है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में फिर से मोदी सरकार बनाने का संकल्प दिलाया. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव ने खोला दस साल पुराना राज, चाचा शिवपाल के दावे पर दिया जवाब