UP ByPolls 2024 में इन दो सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी निषाद पार्टी, संजय निषाद बोले- बीजेपी को सोचना चाहिए...
UP By-elections: संजय निषाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी को अपना सिंबल नहीं मिला, जिसकी वजह से कई सीटों पर चुनाव हारे. इसलिए अब दो सीटों पर अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
UP By Polls 2024: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी, सपा, कांग्रेस और तमाम दल तैयारियों तेज कर दी हैं, लेकिन अभी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. इस बीच बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने अपने बयान से सबको चौंका दिया है. संजय निषाद का कहना है कि उनकी पार्टी यूपी की दो सीटों पर अपने चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार उतारेगी. इसका उन्होंने मुख्य वजह भी बताया है. आइए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा.
संजय निषाद के येगी सरकार में मंत्री हैं. उनके बेटे प्रवीण निषाद लोकसभा चुनाव में संतकबीरनगर सीट से बीजेपी से उम्मीदवार थे, लेकिन वह चुनाव हार गए थे. इसको लेकर संजय निषाद ने कहा कि प्रवीण निषाद चुनाव इसलिए हार गए क्योंकि वह बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़े थे. संजय निषाद ने अपने बेटे प्रवीण निषाद के चुनाव हारने का ठीकरा संजय निषाद ने बीजेपी के सिंबल पर फोड़ा है.
प्रवीण निषाद के हार का ठीकरा बीजेपी के सिंबल पर फोड़ा
बता दें कि लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी अपने सिंबल पर चुनावी मैदान में नहीं उतरी थी, लेकिन उसके दो उम्मीद बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. बीजेपी ने भदोही से निषाद पार्टी के विधायक विनोद बिंद को उम्मीदवार बनाया था, जबकि संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को संतकबीरनगर से चुनावी रण में थे. प्रवीण निषाद 2019 में संतकबीरनगर से सांसद बने थे, लेकिन इस बार उनको हार मिली, जबकि भदोही से विनोद बिंद को जीत मिली.
इन दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी निषाद पार्टी
निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी को सिंबल नहीं मिली, जिसकी वजह से कई सीटों पर चुनाव हारे. उन्होंने कहा कि जिन 43 सीटों पर जिन मुद्दों पर हम चुनाव हारे हैं, ऐसी स्थिति दोबारा पैदा न हो, इसलिए होने वाले उपचुनाव में निषाद पार्टी दो सीटों पर अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि 578 जातियों ने बीजेपी के सिंबल को वोट नहीं किया था. उन्होंने कहा कि निषादों की संख्या बढ़ रही है, बीजेपी को भी इस बारे में सोचना चाहिए, कहीं खामियाजा न भुगतना पड़े.
बता दें कि संजय निषाद की पार्टी निषाद पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में कटेहरी (अंबेडकरनगर जिला) और मझवां (मिर्जापुर जिला) सीट पर अपने सिंबल पर चुनाव लड़ी थी. होने वाले उपचुनाव में भी निषाद पार्टी इन दोनों सीटों पर अपने सिंबल पर ही उम्मीदवार उतारेगी.
ये भी पढ़ें: कोलकाता कांड पर राष्ट्रपति मुर्मू के बयान पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया, क्या बोले नगीना सांसद