Sanjay Nishad On Gorakhnath Temple Attack: यूपी में गोरखनाथ मंदिर में पीएसी के जवानों पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का बयान सामने आया है. संजय निषाद ने गोरखपुर मंदिर में हुई घटना की निंदा की और कहा कि पिछली सरकारें पारंपरिक वोट के सहारे चलती थीं. वो अब बीजेपी की जीत से बौखलाएं हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की भी बात की. रविवार शाम को एक शख्स ने धार्मिक नारेबाजी करते हुए गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया था.
संजय निषाद ने कही ये बात
डॉ संजय निषाद ने इस पूरी घटना की आलोचना की और कहा कि पिछली सरकार जो पारंपरिक वोट बैंक के सहारे चल रही थीं, वे भाजपा की ऐतिहासिक जीत से बौखलाए हुए हैं. ऐसा कोई भी व्यक्ति मिलता है तो उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई होगी. इस घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं. वहीं आज इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे यूपी एटीएस और एसटीएफ को ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्होंने इस मामले में आंतकी एंगल से भी इनकार नहीं किया.
जानिए गोरखनाथ मंदिर पर अटैक का पूरा मामला
आपको बता दें कि कल शाम करीब सात बजे एक युवक ने गोरखनाथ मंदिर के सामने धार्मिक नारेबाजी करते हुए सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी गोरखपुर के ही सिविल लाइंस का रहने वाला है और मुंबई आईआईटी से पढ़ाई की है और वो केमिकल इंजीनियर है. आरोपी अक्टूबर 2020 में गोरखपुर आकर रहने लगा था. पुलिस ने इसके पास से लैपटॉप, पैन कार्ड और मुंबई की फ्लाइट का टिकट बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-